Purnea Breaking News: पूर्णियाँ जिला के क़स्बा थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे शातिर लूटेरों को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना को कई थानाध्यक्षों ने मिल कर अंजाम दिया है।
आपको बता दें पूर्णियाँ पुलिस अध्यक्ष के निर्देश पर SDPO पुष्कर कुमार के नेतृव में घठित टीम, पूर्णियाँ सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, क़स्बा थाना अध्यक्ष अमित कुमार और अन्य पुलिस बल के द्वारा क़स्बा थाना छेत्र के मदरसा चौक में स्थित AK होटल में अपराध का योजना बना रहे 13 अपराधी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Purnia Breaking News: इस तरह दे रहे थे घटना को अंजाम
पुष्कर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शातिर लूटेरों को आसानी से पकड़ा गया और उन्हें जेल भेजा गया। और एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक दिया गया।
पुलिस ने आगे बताया कि जब इन लोगों को होटल से पकड़ा गया तब इनके पास से एक पिस्टल सहित कुछ कारतूस और 18000 की नकदी सहित सेटर तोड़ने वाले सारा औजार बरामद किया गया है।
ये सभी शातिर लूटेरे एक पिकअप पर चढ़ कर आए थे और इसी से घटना को अंजाम देने वाले थे। पूर्णियां पुलिस द्वारा दिए गए इस काम के अंजाम को सराहा गया है।
इसे भी पढ़ें>>>