बिहार के पूर्णिया जिले में एक अनोखी कहानी का पर्दाफाश हुआ। जहाँ पूर्णिया पुलिस को स्मैक की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में सफलता मिली। जिसमें 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ये तस्कर बंगाल से बस में स्मैक लेकर आ रहे थे, लेकिन उनकी चालाकी नहीं चली।
पूर्णियाँ पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का स्मैक
पूर्णियाँ पुलिस नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। पूर्णियाँ जिला के SP आमीर जावेद को मिली सुचना पर गठित टीम ने मुफस्सिल थाना के समीप बस से आरही स्मैक तस्कर को 305 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कारों को किया गिरफ्तार।
दोनों स्मैक तस्कर बंगाल कलिया चौक का रहने वाला है गिरफ्तार तस्करों में मुख्य आरोपी शाहिद शेख व ईखलाख शेख शामिल हैं, जिसके पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अब मुख्य धंधेबाज की खोज में
पूर्णियाँ जिला के मुफस्सिल थाना के समीप रविवार को बस में स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जहां तस्करों से तीन मोबाइल और स्मैक बरामद किए गए हैं।
इन दिनों जिले में स्मैक की तस्करी की वृद्धि हो रही है और तस्कर मोटी रकम लेकर इस व्यापार में शामिल हैं। पिछले कई दिनों से लगातार स्मैक तस्कर पकड़े जा रहे है।
Purnea Breaking News: पुलिस कर रही है छानबीन
पूर्णियाँ पुलिस बड़ी माफियाओं की छान बीन कर रही है। और उन्हें पकड़ने के लिए जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली है कि स्मैक तस्कर बंगाल से आए हैं।
इस सूचना के आधार पर, एसपी के निर्देशन में टीम गठित की गई और छापेमारी की गई, जिसमें 305 ग्राम स्मैक बरामद किए गए हैं। पुलिस अब मुख्य धंधेबाज की खोज में है और जल्द ही उन्हें पकड़ने की कोशिश करेगी।
इसे भी पढ़ें>>>
Sultanganj Bhagalpur Bihar: मामूली विवाद पर चली गोलियां! माँ और बेटे गंभीर रूप से हुए घायल!