KK Pathak: बिहार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक और पटना के डीएम चंद्रशेखर के बीच अब विवाद थम सा गया है। कई दिनों के बाद अब दोनों के बीच हुए मतभेद पर विराम लग गया है।
आपको बता दें कि छुट्टी से लौटे के के पाठक ने जिस अंदाज में स्कूल को बंद करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उसे लेकर पटना के डीएम और केशव कुमार पाठक में कुछ समय के लिए जंग सा छिड़ गया था। लेकिन अब उन दोनों के बीच सारी चीज़ें सामान्य हो गई हैं।
पटना डीएम का अनुरोध
आपको बता दें कि शीतलहर के चलते डीएम चंद्रशेखर स्कूल में पठन-पाठन को लेकर 1973 की धारा संहिता 144 के तहत स्कूल को बंद किया था। जिसपर केशव कुमार पाठक की आपत्ति ने असमंजस खड़ा कर दिया।
इसको देखते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। उनसे अपने स्तर से मामले में उचित पहल का अनुरोध किया है।
KK Pathak: डीईओ को लिखा पत्र
इधर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को पत्र भेजकर सभी स्कूलों को खुला रखने का निर्देश दे दिया। इस विषय में जिलाधिकारी को प्रदत्त शक्तियों के संबंध में पत्र भेजकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इसके बाद 23 जनवरी को कई आपत्तियों का उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन की मांग की गई है।
शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के बीच इस तरह से अंतहीन पत्राचार से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह प्रशासनिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है। डीएम ने आगे कहा है कि प्रशासनिक व्यवस्था में सभी स्तरों पर अधिकार एवं सीमाएं स्पष्ट हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। अनुरोध है कि अपने स्तर से संपूर्ण मामले की समीक्षा कर यथोचित समाधान किया जाए।
इसे भी पढ़ें>>>>
केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! वेतन में होगा इजाफा! 95,680 रुपए का होगा लाभ












