BSEB Exam Notice: बिहार बोर्ड में 1 फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा मैं बिहार बोर्ड ने बदलाव किए हैं। इस के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से नोटिस जारी किया गया है। हर वर्ष होने वाले परीक्षा नियमों में जो शर्त थी, वह साल 2024 मके होने वाले परीक्षा में लागू नहीं होंगे।
दरअसल विद्यार्थियों को हर वर्ष जूता मौजा पहनकर परीक्षा देना वर्जित करार दिया गया था। लेकिन ठंड को देखते हुए बोर्ड द्वारा यह फैसला किया है कि साल 2024 में होने वाले परीक्षा को विद्यार्थी जूता मौजा पहनकर ही देंगे। इसके लिए विभाग ने पत्र जारी कर दिया है।
BSEB Exam Notice: यहां देखें पत्र
बिहार बोर्ड की तरफ से जारी पत्र यह साफ साफ लिखा गया,
- समिति पत्रांक BSEB(SS)/KEN/1267/2024 दिनांक 18.12.2023 की कंडिका 10, समिति द्वारा परीक्षार्थी को जारी प्रवेश पत्र की कंडिका-04 एवं समिति द्वारा परीक्षा संचालन के लिए निर्गत मार्गदर्शिका की कंडिका-12 में निदेश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथावर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इस संबंध में स्पष्ट करना है कि राज्य मेंवर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त उल्लेखित निदेश को तत्काल निरस्त करते हुए अपवादस्वरूप इस वर्ष की आयोजित होने वाली इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। इस आशय की सूचना समाचार पत्रों में विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 39/2024 के माध्यम से सभीसंबंधितों को संसूचित है।
- 3. वर्णित परिदृश्य में अनुरोध है कि समिति द्वारा प्रसारित विज्ञप्ति तथा अनुदेश के आलोक में अपनेजिलान्तर्गत सभी सैद्धान्तिक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक एवं सभी +2 स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान को इस संबंध में दैनिक थीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पष्ट रूप से निदेशित करने की कृपा की जाए तथा विज्ञापन की प्रति अपने अग्रसारण पत्र द्वारा उपलब्ध कराया जाए।
इसे भी पढ़ें>>>