IND vs BAN: क्रिकेट जगत में वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का सफर अपने ट्रैक पर दौड़ रहा है। जहां एक के बाद एक रोचक मुकाबलों के बीच मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर होने जा रही है। ये दोनों ही एशियाई टीमें 19 अक्टूबर गुरुवार को एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और मैदान में उतरकर अपना जलवा दिखाने के लिए उत्सुक हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच होगी टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है, जिन्होंने अपने पहले तीनों ही मैचों में जीत हासिल कर टेबल में टॉप पर है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का मुकाबला बांग्लादेश से होना है।
बांग्लादेश की टीम वैसे तो भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती है, लेकिन इस टीम ने कुछ मुकाबलों में टीम इंडिया को ना सिर्फ जोरदार टक्कर दी है, बल्कि हराने में भी सफलता हासिल की है, ऐसे में ये मैच दिलचस्प हो सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारत-बांग्लादेश मैच से जुड़ी हर एक जानकारी जो जानना चाहते हैं आप…
IND vs BAN – कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा मैच
मैन इन ब्ल्यू और बांग्ला टाइगर्स के बीच जोरदार टक्कर गुरुवार को होगी। दोनों ही टीमें 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यहां पर दोनों ही टीमों के बीच ये मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। जहां दोपहर 2 बजे से मैच की पहली गेंद डाली जाएगी।
IND vs BAN – कहां पर देखे मैच- Live streaming and Broadcasting
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग के रूप में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से करार किया गया है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषा में प्रसारित किए जा रहे हैं। वैसे तो स्टेडियम पहुंचकर हजारों क्रिकेट फैंस मैच देख लेते हैं, लेकिन इसके अलावा टीवी और मोबाइल पर देखने वाले यूजर्स भी लाखों की संख्या में होते हैं। तो आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश का मैच कीLive streaming and Broadcasting के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर मैच का मजा ले सकते हैं, तो साथ ही अपने मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर फ्री मैच मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
IND vs BAN– जानें कैसी हो सकती है पिच एंड वेदर रिपोर्ट
- वेदर रिपोर्टभारत में मानसून तो लौट चुका है, लेकिन कुछ दिनों से देख के कईं हिस्सों में हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहे हैं। गुरुवार को भारत और बांग्लादेश का मैच पुणे में होना हैं। वेदर रिपोर्ट की माने तो यहां पर मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। इस दिन यहां का तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्शियस रहेगा।
- पिच रिपोर्ट- पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अनुकूल रहा है। इस सतह पर रनों का अंबार लगने देखा गया है। पिच काफी ठोस है, जहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। यहां अक्सर ही बल्लेबाजों का राज देखा गया है। गेंदबाजों के लिए मध्य के ओवर्स में गेंद पुरानी होने पर कुछ मदद मिल सकती है। इस पर वनडे में औसतन पहली पारी का स्कोर 307 रन रहा हो, तो दूसरी पारी में 281 रन का औसत स्कोर रहा है।
IND vs BAN – कैसी बनाए अपनी टीम- Dream11 Prediction
रोहित शर्मा, लिटन दास, विराट कोहली, नजमुल हसन शांतो, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, मेहदी हसन मिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफीजुर रहमान
IND vs BAN– किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
उपकप्तान- मेहदी हसन मिराज, विराट कोहली
IND vs BAN- दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
बांग्लादेश- लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, शाकीब अल हसन (कप्तान), मुश्फीकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, रियाद महमुदुल्लाह, तौहिद हृदोय, शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान
IND vs BAN– दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (उपकप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फीकुर रहीम(विकेटकीपर), तौहिद हृदोय, तन्जीद हसन तमीम, रियाद महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, तन्जीम हसन शाकीब
इसे भी पढ़ें>>>