SportsCricket

ICC World Cup 2023 Points Table: पॉइंट्स टेबल पर न्यूजीलैंड का दबदबा, भारत-पाकिस्तान हैं इस स्थान पर, देखे पूरा पॉइंट टेबल

×

ICC World Cup 2023 Points Table: पॉइंट्स टेबल पर न्यूजीलैंड का दबदबा, भारत-पाकिस्तान हैं इस स्थान पर, देखे पूरा पॉइंट टेबल

Share this article
ICC World Cup 2023 Points Table
ICC World Cup 2023 Points Table

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है, जहां केन विलियम्सन की कप्तानी वाली इस टीम ने शनिवार को जीत की हैट्रिक के साथ ही एक बार फिर से अंक तालिका में पहले स्थान को हासिल कर लिया है।

भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे इस मेगा इवेंट में शनिवार 13 अक्टूबर की रात को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 11वां मुकाबला खेला गया, जहां चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कीवी टीम ने बांग्ला टाइगर्स का आसानी से शिकार करते हुए पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड फिर से टेबल टॉपर

वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिनके बीच घमासान छिड़ा हुआ है, यहां हर दिन और हर मैच के साथ टॉप-4 में आने की होड़ लगी हुई है, जहां एक के बाद एक उटलफेर देखने को मिल रहे हैं, इसी बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने को बेताब दिख इन 10 टीमों के बीच अंक तालिका में टॉप-4 में एक बार फिर से कुछ बदलाव देखने को मिला है, जहां न्यूजीलैंड ने एक दिन के बाद ही फिर से टॉप किया है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

दक्षिण अफ्रीका दूसरे पर खिसका, भारत-पाकिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर

न्यूजीलैंड ने 3 मैचों के बाद 6 अंक जुटा लिए हैं, और वो +1.604 की नेट रनरेट लेकर पहले स्थान पर आ गई है, हालांकि दूसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के 2 मैचों में 4 अंक हैं, लेकिन उनकी नेट रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर +2.360 की है, ऐसे में प्रोटियाज टीम अगर अपना अगला मैच जीत लेती है, तो फिर से नंबर पर पहुंच जाएगी।

लेकिन तीसरे नंबर पर मौजूद भारत और चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के बीच शनिवार को मैच खेला जाना है, जहां जीतने वाली टीम के पास पहले नंबर पर स्थान बनाने का मौका जरूर रहेगा। क्योंकि दोनों ही टीमों की नेट रनरेट में इजाफा हो सकता है। फिलहाल टीम इंडिया 2 मैच में 4 अंक लेकर +1.500 की नेट रनरेट के साथ तीसरे और पाकिस्तान भी 2 मैचों के बाद 4 अंक लेकर +0.927 की नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर है।

इंग्लैंड की 5वें नंबर पर, 5 बार की विश्व चैंपियन 9वें स्थान पर

टॉप-4 टीमों के बाद बाकी टीमों की बात करें तो यहां पर इंग्लैंड भी फिर से जीत के ट्रेक पर लौट चुकी है, जिनके 2 मैचों में 2 अंक हैं और वो 5वें नंबर पर हैं, 6वें पर बांग्लादेश, 7वें पर श्रीलंका और 8वें पर डच टीम मौजूद है, लेकिन 5 बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया अब तक अपने दोनों ही मैच हार चुकी है, और वो आखिर से दूसरे स्थान यानी 9वें नंबर पर है। तो वहीं अफगानिस्तान की टीम कुछ खास लय नहीं दिखा पायी है, जो आखिरी पायदान पर मौजूद है।

ICC World Cup 2023 के 11वें मैच के बाद टीमों की स्थिति- पॉइंट टेबल

स्थानटीममैचजीतहाररद्द/ टाईअंकनेट रनरेट
1.न्यूजीलैंड33006+1.604
2.दक्षिण अफ्रीका22004+2.360
3.भारत22004+1.500
4.पाकिस्तान22004+0.927
5.इंग्लैंड21102+0.553
6.बांग्लादेश31202-0.699
7.श्रीलंका20200-1.161
8.नीदरलैंड20200-1.800
9.ऑस्ट्रेलिया20200-1.846
10.अफगानिस्तान20200-1.907

इसे भी पढ़ें>>>

Olympics Cricket: क्रिकेट फैंस के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, ओलंपिक में 128 साल के बाद क्रिकेट की होगी ग्रैंड एंट्री!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *