SportsCricket

ICC WC 2023: न्यूजीलैंड ने तोड़ा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का गुरुर, पहले ही मैच में बुरी तरह से रौंदा

×

ICC WC 2023: न्यूजीलैंड ने तोड़ा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का गुरुर, पहले ही मैच में बुरी तरह से रौंदा

Share this article
ICC WC 2023
NZ WIN

ICC WC 2023: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में इतिहास रच दिया गया, जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पिछले वर्ल्ड कप की रनरअप रही न्यूजीलैंड ने बुरी तरह से शिकस्त दी है।

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने इस बार के वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 82 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से हराकर उनकी दावेदारी को जबरदस्त चोट पहुंचायी है।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

अपने कप्तान केन विलियमसन के बगैर खेल रही कीवी टीम ने यहां इंग्लिश टीम को पूरी तरह से नस्तेनाबूत कर दिया। जहां इंग्लैंड के द्वारा पहले खेलते हुए खड़े किए गए 282 रन के स्कोर को केवल 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम की।

जिसमें अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे डेवॉन कॉनवे और रचिन रवीन्द्र ने तूफानी शतक ठोंके। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का हिसाब चुकता किया है।

ICC WC 2023: इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए रन स्कोर

वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मैच में हर कोई इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहा था। यहां केन विलियमसन की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग का फैसला किया।

यहां इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी वाली रणनीति काम नहीं आ सकी और लगातार अंतराल में विकेट गंवाएं। जहां एक वक्त 118 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद कप्तान जोस बटलर और जो रूट ने 5वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की।

टीम के 188 रन के स्कोर पर कप्तान जोस बटलर 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने और इसके बाद इंग्लिश पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई।

जिसमें जो रूट के शानदार 77 रनों की पारी की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की। जिसमें न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 3 सफलताएं हासिल की, तो वहीं मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स के खाते में 2-2 विकेट गए।

कॉनवे और रचिन के शतकों से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

इंग्लैंड के द्वारा न्यूजीलैंड को 283 रनों का लक्ष्य मिला था, जो इतना आसान भी नहीं था। कीवी टीम के लिए डेवॉन कॉनवे के साथ विल यंग को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, लेकिन वो दूसरे ही ओवर में खाता खोले बगैर सैम कुरेन का शिकार बने।

न्यूजीलैंड को केवल 10 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। खराब शुरुआत के बाद नंबर-3 पर ऑलराउंडर रचिन रवीन्द्र को मौका मिला। रचीन ने आते ही जबरदस्त तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया।

दूसरी तरफ कॉनवे को भी मौका मिलते ही चौका लगाते रहे। इस तरह से ये दोनों ही बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर चढ़ बैठे। दोनों ने अपनी टीम को केवल 12.1 ओवर में 100 रन पर पहुंचा दिया।

उसी बीच रचिन ने 36 गेंद में फिफ्टी पूरी कर दी, तो दूसरी तरफ कॉनवे ने भी 36 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने उसी अंदाज में रन बनाए और इसी बीचच कॉनवे ने 83 गेंद में शतक पूरा कर दिया।

और टीम के स्कोर को 27वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट लेने को तरसते दिखे और आखिर में रचिन रवीन्द्र ने भी 82 गेंद में अपने करियर का पहला शतक पूरा किया।

न्यूजीलैंड की टीम इन दोनों ही जबरदस्त पारियों के बूते 36.2 ओवर में इंग्लैंड के लक्ष्य को हासिल कर लिया। कॉनवे ने 121 गेंद में नाबाद 152 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ रचिन रवीन्द्र ने 96 गेंदों में 123 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए एकमात्र सफलता सैम कुरेन के खाते में गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *