AUSTRALIA TEAM: भारत की सरजमीं पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच के साथ हो चुका है।
इस मेगा इवेंट में अब आने वाले दिनों में एक से एक बड़े और रोचक मुकाबले होंगे, जिसमें रविवार को वर्ल्ड कप के खिताब की दो सबसे प्रबल दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैं हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान
8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस वर्ल्ड कप के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने सफर के आगाज से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है।
जहां उनका एक स्टार खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग से परेशान हैं, यहां पर प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की बात कर रहे हैं, जिनका इस चोट से भारत के खिलाफ होने वाले पहले मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।
भारत के खिलाफ स्टोइनिस का पहले मैच में खेलना है संदिग्ध
5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं, जिन्हें हैमस्ट्रिंग में तकलीफ के चलते ही वॉर्म अप मैचों से भी दूर पाया गया था। पिछले ही महीनें खत्म हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को चोट लगी, जिसके बाद से ही वो परेशान हैं।
वैसे तब माना जा रहा था कि भारतीय टीम से होने वाले पहले मैच से पहले तक वो फिट हो जाएंगे, लेकिन अब खबरें आ रही हैं, कि मार्कस स्टोइनिस अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, और पहले मैच में उनका उतरना काफी मुश्किल लग रहा है।
चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने स्टोइनिस की चोट को लेकर दिया बयान
ऑस्ट्रेलिया के चैनल फॉक्स स्पोर्ट्स की माने तो टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने अपने एक बयान में कहा कि “उन्हें इस समय हैमस्ट्रिंग की थोड़ी शिकायत है, इसलिए वह अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए और वह भारत के खिलाफ पहले मैच में भी खेलने पर संशय है। हमें आज मुख्य सत्र में हिस्सा लेना है और फिर कल एक और सत्र होगा, इसलिए हम उनका आंकलन करेंगे और देखेंगे कि वह पहले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं या नहीं, लेकिन वार्म-अप मैचों के लिए फिट न होने के कारण उपलब्ध नहीं थे।“
स्टोइनिस फिट नहीं रहे तो कैमरन ग्रीन को मिलेगा मौका
कंगारू टीम के लिए स्टोइनिस पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो ये काफी बड़ा झटका होगा। ये स्टार खिलाड़ी इस टीम के लिए ना केवल एक जबरदस्त फिनिशर के रूप में जाने जाते हैं, बल्कि वो अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से कुछ ओवर्स निकालने में भी समक्ष हैं।
स्टोइनिस इस मैच में नहीं खेलते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को मौका दे सकते हैं। ग्रीन भी एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही अपनी मिडियम पेस से टीम के लिए कुछ ओवर की गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें>>>