Team India: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का फुल तड़का शनिवार को जमने जा रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉक-बस्टर मैच में आमने-सामने होंगी। इस ग्रैंड मुकाबले के लिए पूरा स्टेज तैयार है, जहां कुछ ही घंटों के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे चिर विरोधी टीमें एक-दूसरे को मैदान में टक्कर देने उतरेंगी।
हाइलाइट्स
टीम इंडिया को मिली खुश खबरी, शुभमन गिल उतरे मैदान में
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस राइवलरी में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने और यहां अपना झंड़ा बुलंद करने के लिए उतरेंगी। इसी बीच रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिली है., जहां उनकी टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर से मैदान में तैयारी करते दिखे हैं।
गुरुवार को अहमदाबाद में प्रैक्टिस करते नजर आए शुभमन गिल
भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज वर्ल्ड कप शुरू होते ही डेंगू बुखार से पीड़ित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैचों को मिस करना पड़ा था, जिसके बाद फैंस दुआ कर रहे थे कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली जंग से पहले शुभमन गिल लौट आए, आखिरकार भगवान ने उनकी ये प्रार्थना स्वीकार कर ली है और वो गुरुवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए दिल्ली पहुंची, लेकिन शुभमन गिल चेन्नई में ही रूके रहे, जिनका चेन्नई के एक अस्पताल में डेंगू बुखार का इलाज चल रहा था। इसके बाद बुधवार रात को भारत का ये स्टार बल्लेबाज चेन्नई से सीधे अहमदाबाद पहुंचा और गुरुवार दोपहर को उन्हें नेट में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।
पाकिस्तानी टीम के उड़े होश, गिल के खेलने को लेकर मैच से पहले लिया जाएगा फैसला
गिल को देखते ही पाकिस्तानी टीम और फैंस के होश उड़ गए होंगे। क्योंकि जिस तरह का फॉर्म इस बल्लेबाज का नजर आ रहा है, उसे देखते हुए तो पाकिस्तान की टीम उन्हें इस महामुकाबले में दूर ही रखना चाह रही है। लेकिन अब उनके प्रैक्टिस में उतरने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है।
वैसे आपको ये बात बता दें कि शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच के दिन ही टीम मैनेजमेंट लेगी। लेकिन इतना तो तय है कि वो मैदान में तैयारी के लिए उतरें हैं तो कहीं ना कहीं उनके खेलने के संकेत भी मिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें>>>