CricketWorld Cup 2023

IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी फैंस की नजरें!

×

IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी फैंस की नजरें!

Share this article
IND VS PAK

IND VS PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोमांच पूरी तरह से छाया नजर आ रहा है। यहां खेल रही 10 टीमों के बीच जबरदस्त जंग जारी है, जिसमें अब फैंस को शनिवार को सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जह सुपरहिट जंग में भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं, तो साथ ही फैंस ने भी सीट के बेल्ट बांध दिए हैं।

भारत-पाक मैच के 5 खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें

क्रिकेट जगत की इस सबसे बड़ी टक्कर में भारतीय टीम एक बार फिर से पाकिस्तान को मात देना चाहेगी, तो वहीं पाकिस्तान की नजरें भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार जीत दर्ज करने पर है।

दोनों टीमें यहां पर अपने अब तक खेले गए दोनों मैच जीतकर उतर रही है, ऐसे में रोमांच अपने पूरे शबाब पर होगा। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारत और पाकिस्तान की इस जंग में वो 5 खिलाड़ी जिन पर फैंस की रहेंगी सबसे ज्यादा नजरें।

विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने देश में हो रहे इस वर्ल्ड कप को जरूर अपने नाम करना चाह रहे हैं। उन पर देश के करोड़ों फैंस की उम्मीदें हैं। इस वर्ल्ड कप के अब तक दोनों ही मैचों में विराट कोहली का जलवा दिखा है, जहां उन्होंने पहले मैच में 85 रन की पारी खेली, तो दूसरे मैच में भी नाबाद 55 रन का योगदान दिया।

IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी फैंस की नजरें

अब उसी फॉर्म के साथ वो पाकिस्तान के खिलाफ हाई वॉल्टेज मैच में उतरने को तैयार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच में विराट कोहली अपने देशवासियों को एक जबरदस्त पारी की सौगात देने उतरेंगे। तो वहीं फैंस भी इसी तरह की कामना कर रहे हैं।

बाबर आजम

जिस तरह से विराट कोहली पर भारतीय फैंस को उम्मीद है, उसी तरह की आस पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक अपने कप्तान बाबर आजम से लगाए बैठे हैं। इस वर्ल्ड कप में बाबर आजम नंबर-1 वनडे बल्लेबाज की हैसियत के साथ उतरे हैं, ऐसे में उनसे रनों की अंबार की उम्मीद की जा रही है।

IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी फैंस की नजरें

लेकिन वर्ल्ड कप के अपने पहले दोनों ही मैचों में बाबर ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। भले ही पाक कप्तान बल्ले से 2 मैचों में बेरंग रहे हो, लेकिन वो जिस तरह के बल्लेबाज हैं, भारत के खिलाफ अपना धमाल दिखा सकते हैं।

IND VS PAK: रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खाता तक नहीं खोल सके थे, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने रिकॉर्ड्स का एवरेस्ट खड़ा कर दिया। अफगान टीम के खिलाफ केवल 63 गेंद में शतक ठोकने वाले हिटमैन से अब पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे ही कुछ धमाके की उम्मीद की जा रही है।

IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी फैंस की नजरें

उनका फॉर्म तो वैसे इन दिनों काफी बढ़िया चल रहा है और वो यहां पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में उसी तरह की फॉर्म को जारी रखते हुए कप्तानी पारी खेलने को देख रहे हैं।

कुलदीप यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव का अपना एक अलग ही प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस टीम इंडिया में सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेल रहे कुलदीप यादव का अब तक दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भी खूब कमाल किया था। जिसके बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए कुलदीप पूरी तरह से तैयार खड़े हैं।

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में एक दावेदार टीम के रूप में उतरी है, क्योंकि इस टीम में बाबर आजम का साथ देने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान खड़े हैं। पाकिस्तानी विकेटकीपर ने इस वर्ल्ड कप के अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी फैंस की नजरें!

पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल परिस्थियों में बनाए गए शतक को भुलाया नहीं जा सकता है। मोहम्मद रिजवान के इसी शानदार फॉर्म के चलते अब उन्हें पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ फिर से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है।  

भारत पाकिस्तान के बीच कब हुआ था पहला मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1952 में 16-18 अक्टूबर के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था।

भारत पकिस्तान के मुकाबले में किस टीम ने जीत दर्ज की थी, और यह मुकाबला कहाँ खेला गया था?

यह मुकाबला दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान में साल 1952 में खेला गया था। जिसे भारत ने 70 रनों से यह मुकाबला जीत कर बाजी अपने नाम किया था।

इसे भी पढ़ें>>>

कब खेला गया था पहला वनडे, कैसा है वनडे में अब तक आमना-सामना, वर्ल्ड कप में कितनी बार भिड़ी हैं दोनों टीमें, जानें इंडो-पाक के बीच वनडे की पूरी डिटेल्स!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *