Cricket

Team India Players Jersey No. : भारतीय क्रिकेट टीम के 1 से 100 नंबर की जर्सी के खिलाड़ी

×

Team India Players Jersey No. : भारतीय क्रिकेट टीम के 1 से 100 नंबर की जर्सी के खिलाड़ी

Share this article
Team India Players Jersey No
Team India Players Jersey No

Team India Players Jersey No.: खेल के मैदान में किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी जर्सी के नंबर का खास महत्व होता है। किसी भी खेल में अलग-अलग खिलाड़ियों को अलग-अलग नंबर की जर्सी में देखा जाता है।

तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर एक सा होता है। इसी तरह से बात क्रिकेट की करें तो यहां भी खिलाड़ियों की जर्सी का अपना ही अलग और खास महत्व है।

देखे भारत के क्रिकेटरों की 1 से 100 नंबर की जर्सी

खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर का अपना-अपना ही महत्व होता है, जहां कोई क्रिकेटर अपने जन्मदिन की तारीख को जर्सी नंबर रखता है, तो कोई खिलाड़ी कोई खास तारीख पर हुई घटना की याद में अपनी जर्सी का नंबर रखता है।

इसी तरह से कुछ खिलाड़ी किसी एक नंबर को अपने लिए लकी मानते हैं और उसी नंबर को जर्सी पर अंकित करवाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो यहां भी अलग-अलग खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर एक-दूसरे से अलग होता है।

Team India Players Jersey No
Team India Players Jersey No

भारत में क्रिकेट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में चलिए आज हम आपके सबसे फेवरेट क्रिकेट के खेल में खेलने वाले आपके सबसे फेवरेट खिलाड़ियों की जर्सी के नंबर से रूबरू करवाते हैं। तो इस आर्टिकल में जाने भारतीय क्रिकेट टीम की 1 से 100 जर्सी नंबर, जानें आपका फेवरेट खिलाड़ी कौनसे नंबर की जर्सी पहनता है।

जानें किस खिलाड़ी के पास है कौन सा जर्सी नंबर?

Jersey Number Player Name
1केएल राहुल
2अशोक डिंडा, अर्शदीप सिंह
3अजय जडेजा, युजवेन्द्र चहल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, हरभजन सिंह
4टी नटराजन
5गौतम गंभीर, वॉशिंगटन सुंदर
6रिद्दीमान साहा, रॉबिन सिंह
7महेन्द्र सिंह धोनी- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के जन्मदिन की संख्या पर उनकी जर्सी का नंबर 7 था। जवागल श्रीनाथ
8रवीन्द्र जडेजा, प्रवीण कुमार
9अमित मिश्रा
10सचिन तेंदुलकर- भारत के लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने लंबे समय तक 10 नंबर की जर्सी पहनी। हालांकि शुरुआत में उनकी जर्सी का नंबर 99 था, जो ज्योतिष के कहने पर बदलकर 10 कर दिया था।
11मोहम्मद शमी
12युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग कहे जाना वाले युवराज सिंह 12 नंबर की जर्सी अपनी बर्थ डे होने के कारण पहनते थे। नीतिश राणा
13मोहम्मद सिराज
14संजू सैमसन
15मोहम्मद अजहरूद्दीन, भुवनेश्वर कुमार
16मयंक अग्रवाल
17ऋषभ पंत
18विराट कोहली- मॉर्डन क्रिकेट की सबसे बड़ी रन मशीन विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है, ये उन्होंने अपने पिता के देहांत की तारीख के कारण चयन की। उनके पिता प्रेम कोहली का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था।
19राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव
20अक्षर पटेल
21मनीष पांडे
22जयंत यादव, वीवीएस लक्ष्मण
23कुलदीप यादव
24क्रुणाल पंड्या
25चेतेश्वर पुजारा, शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर
26मुरली विजय
27खलील अहमद, मोहित शर्मा
28राहुल चाहर
29वरुण चक्रवर्ती
30प्रज्ञान ओझा
31ऋतुराज गायकवड़
32ईशान किशन
33हार्दिक पंड्या- हार्दिक पंड्या को नंबर-3 की जर्सी पसंद थी, लेकिन वो मौजूदा टीम में युजवेन्द्र चहल की जर्सी नंबर होने के कारण उन्हें नहीं मिल सकी तो उन्होंने 3 और 3 दो बार यानी 33 नंबर की जर्सी पहनना पसंद किया।
34कृष्णप्पा गौतम
35रिंकू सिंह
36हर्षल पटेल, एस श्रीसंत
37अनिल कुंबले, देवदत्त पडिक्कल
41श्रेयस अय्यर
42शिखर धवन
43प्रसिद्ध कृष्णा
44वीरेन्द्र सहवाग- भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक वीरेन्द्र सहवाग ने अपने करियर में 44 नंबर की जर्सी पहली। हालांकि आखिरी समय में उन्होंने बिना नंबर की जर्सी धारण की थी। हनुमा विहारी
45रोहित शर्मा- टीम इंडिया का मौजूदा कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी मां के कहने पर 45 नंबर की जर्सी चुनी।
48सुरेश रैना
49मुकेश कुमार
54शार्दुल ठाकुर
55चेतन साकरिया
56रवि बिश्नोई
57दीपक हुड्डा
59विजय शंकर
63सूर्यकुमार यादव
64आशिष नेहरा, यशस्वी जायसवाल
65आवेश खान
70शिवम दुबे
73मोहम्मद सिराज
77जयदेव उनादकट, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा
79केदार जाधव
88शाहबाज नदीम
90दीपक चाहर
93जसप्रीत बुमराह
95नवदीप सैनी
96ईशांत शर्मा
99सौरव गांगुली- भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने अपने करियर में 99 नंबर की जर्सी को पहना।
आर अश्विन
सचिन तेंदुलकर- सचिन तेंदुलकर अपने करियर की शुरुआत में 99 नंबर की जर्सी पहना करते थे।
100पृथ्वी शॉ

नोट- 38, 39, 40, 46, 47, 50, 51, 52, 53, 58, 60, 61, 62, 66, 67, 68, 69, 71, 72, 74, 75, 76, 78, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 86, 87, 89, 91, 92, 94, 97 नंबर की जर्सी भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अब तक नहीं पहनी है।

Olympics Cricket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *