Cricket

Rashid Khan: वर्ल्ड कप के बीच अफगान स्टार राशिद खान ने दिखाया बड़ा दिल, अपने देश को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

×

Rashid Khan: वर्ल्ड कप के बीच अफगान स्टार राशिद खान ने दिखाया बड़ा दिल, अपने देश को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

Share this article
Rashid Khan
Rashid Khan

Rashid Khan: विश्व क्रिकेट में सनसनी बन चुके अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पूरे क्रिकेट जगत में अपने जुझारू खेल से एक खास नाम स्थापित कर चुके राशिद खान ने एक बार फिर से बता दिया कि वो ना केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं बल्कि एक अच्छे इंसान हैं। जिसका उदाहरण एक बार फिर से उन्होंने पेश किया है।

राशिद खान ने अफगानिस्तान भूकंप पीड़ितों के लिए किया बड़ा ऐलान

अपने देश अफगानिस्तान में आए जबरदस्त भूकंप के बाद इस स्टार क्रिकेटर ने एक बड़ा कदम उठाया है। जहां उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा के बाद भूकंप पीड़ितों को वर्ल्ड कप के मैचों में मिलने वाली मैच फीस का सारा पैसा दान करने का ऐलान किया है।

इन दिनों राशिद खान भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने देश की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी बीच जब उन्हें अफगानिस्तान में भूकंप की खबर मिली तो उनका भी दिल पूरी तरह से टूट गया और अपने देशवासियों पर आयी आपदा के लिए आगे बढ़े हैं।

वर्ल्ड कप के सभी मैचों की फीस को भूकंप पीड़ितों को करेंगे दान

राशिद खान ने रविवार को अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें अफगानिस्तान में आए भूकंप की कुछ तस्वीरें शेयर करने के साथ ही लिखा कि, “मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों (हेरात, फराह और बदगीस) में आए भूकंप के दुखद परिणामों के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। मैं भूकंप में प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी सारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मैच फीस दान कर रहा हूं। हम जल्द ही एक फंड रेसिंग अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए हम उन लोगों से मदद मागेंगे, जो पीड़ित व्यक्तियों की मदद कर सकते हैं।

अफगानिस्तान में शनिवार को आया जबरदस्त भूकंप

शनिवार को अफगानिस्तान में कुदरत का जबरदस्त कहर देखने को मिला, जहां आए खतरनाक भूकंप में चारों तरफ तबाही मचा कर रखी है। इस भूकंप से अब तक बहुत ही बड़ी जन-धन की हानि हो चुकी है।

अफगानिस्तान में राज कर रही तालिबान सरकार के अनुसार इस भूकंप में 1300 से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं, जिसमें 2000 के करीब लोग मारे जा चुके हैं। साथ ही 9 हजार लोग घायल अवस्था में हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

राशिद खान अपने देश अफगानिस्तान के हैं सबसे लोकप्रिय शख्सियत

भारत में इन दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन खेला जा रहा है, जिसके लिए दुनिया भर के क्रिकेटर्स का जमावड़ा लगा हुआ है। इस मेगा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम भी खेल रही है।

अफगानिस्तान के ना केवल क्रिकेट टीम बल्कि पूरे देश में स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ही मशहूर हो चुके हैं। उन्हें लेकर अफगानिस्तान का आवाम पूरी तरह से दीवाना है। अपने देश पर आयी इस मुसीबत के बीच राशिद खान ने ये बड़ा ऐलान कर हर किसी को एक बार फिर से अपना कायल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *