Metro Ticket Booking: की यह सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी Metro लाइन के लिए उपलब्ध रहेगी। आपको WhatsApp चैट में ही टिकट प्रोवाइड करा दिया जाएगा जिसे स्कैन करके आप यात्रा कर सकेंगे।
चलिए हम आपको WhatsApp के जरिए दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक करने का तरीका बताते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने हाल ही में लोगों की यात्रा को और आसान बनाने के लिए WhatsApp से टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है।
इस पोस्ट में पढ़ें!
WhatsApp के माध्यम से कर सकेंगे टिकटों की बुकिंग
अब आप आराम से WhatsApp से ही दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और कही भी आसानी से यात्रा कर सकते हैं। WhatsApp के जरिए दिल्ली मेट्रो और गुरुग्राम रैपिड मेट्रो की यात्रा का भी आनंद लिया जा सकता है।
आपको WhatsApp चैट में ही टिकट मिल जाएगा जिसे स्कैन करके आप यात्रा कर सकेंगे। चलिए हम आपको WhatsApp के जरिए दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक करने का तरीका बताते है।
Delhi Metro का WhatsApp आधारित टिकट सिस्टम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। यह सारा प्रोसेस व्हाट्सप्प चैटबॉट के माध्यम से पूरा होगा। मेट्रो टिकट बुक करने के लिए आपके पास +91-9650855800 नंबर होना आवश्यक है।
Delhi Metro Ticket Booking: तरीका
- सबसे पहले जरूरी है कि DMRC द्वारा जारी नंबर 9650855800 आपके पास होना चाहिए।
- अब आपको WhatsApp से इसी नंबर का चैट विंडोखोलना है और Hi लिखकर भेजना है।
- अब आपके पास आये ऑटोमेटेड मैसेज में नीचे language चूज़ करने का विकल्प मिलेगा ,इसमें हिंदी या English चुनें।
- अब सेकेंड ऑटोमेटेड मैसेज में टिकट खरीदें या Buy Ticket का ऑप्शन चूज़ करें।
अब इसमें आपको जहां से यात्रा शुरू करनी है, वो स्टेशन चूज़ करने को कहेगा, फिलहाल यह विकल्प कुछ ही स्टेशन्स के लिए अवेलेबल है। शिवाजी स्टेडियम, नई दिल्ली, धौला कुआं, दिल्ली ऐरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट, सहित द्वारका सेक्टर 21 के लिए यह सुविधा अवेलेबल है। इनमें से आप कोई भी एक स्टेशन चूज कर सकते हैं।
- अब आपको यहां टिकट की संख्या चुनने को कहा जायेगा 1, 2 या जितने आपको बुक करने हैं चूज कर लें।
- अब ऑटोमेटेड मैसेज के जरिये आपकी सारी डिटेल्स सामने आ जाएंगी। अगर कुछ गलत है तो आप इसे एडिट भी कर सकते हैं।
- ओके बटन प्रेस करते ही नए ऑटोमेटेड मैसेज में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा और इस पर क्लिक करते ही टिकट बुक हो जाएगा।
DMRC छठी ऐसी मेट्रो सर्विस है जिसने शुरू किया WhatsApp टिकटिंग
DMRC भारत में छठी ऐसी मेट्रो सर्विस है, जिसने WhatsApp टिकटिंग (Delhi Metro Ticket Booking) का माध्यम चुना है। इससे पहले, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई मेट्रो द्वारा ये सर्विस शुरू की जा चुकी है।
इस सुविधा के जरिये आप एक बार में अधिकतम 6 टिकट बुक कर सकते हैं। आपके व्हाट्सएप पर ही आपको क्यूआर कोड वाला टिकट मिल जाएगा। टिकट बुकिंग की यह facility सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी मेट्रो लाइन के लिए उपलब्ध रहेगी।
airport लाइन के लिए ticket booking सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक होगी। व्हाट्सएप से टिकट लेने के बाद उसे कैंसिल नहीं किया जा सकता है । इसके साथ ही UPI से पेमेंट करने पर कोई भी शुल्क नहीं देना होगा , हालांकि कार्ड पेमेंट पर शुल्क भुगतान करना पड़ सकता है।
DMRC Travel App से भी टिकट बुक करना है आसान
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से DMRC Travel ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आप DMRC Travel ऐप पर अपना अकाउंट बनायेंगे।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको इसमें Book Ticket का ऑप्शन दिखेगा।
- Book Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरनी है, जैसे आपको कहां से कहां तक जाना है।
- इसके बाद आपको कितनी टिकट लेनी है यह भी भरना होगा।
- इसके बाद लास्ट में टिकट का पेमेंट करना होगा।
- अब आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
- इसके बाद मेट्रो का QR टिकट आपके मोबाइल पर आपको मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें>>>
वर्ल्ड कप के बीच अफगान स्टार राशिद खान ने दिखाया बड़ा दिल, अपने देश को लेकर उठाया ये बड़ा कदम!
DMRC द्वारा जारी नंबर मोबाइल नंबर क्या है?
+919650855800
कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट बुकिंग का पेमेंट?
अब आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।