ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस मेगा इवेंट में जीत का खाता खोल दिया है। सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया शानदार जीत के साथ ही विनिंग ट्रेक पर लौट आयी है।
इस वर्ल्ड कप के शुरुआती 2 मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत हासिल की और एक बार फिर से अपनी टॉप-4 में आने की संभावनाओं को बढ़ावा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया पहली जीत के बाद कैसा करेगा टॉप-4 में प्रवेश?
वर्ल्ड क्रिकेट का पावरहाउस… वनडे वर्ल्ड कप में खिताबी पंच… आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता…ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जब भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उतरी उससे पहले उन्हें इस बार खिताब का हॉट फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन जिस तरह से कंगारू टीम को शुरुआती 2 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद उनकी दावेदारी पर सवाल खड़े होने लगे।
जानें ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचनें के समीकरण
भारत से मिली करारी हार के बाद पैट कमिंस की टीम को दक्षिण अफ्रीका से भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। लगातार 2 हार से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में हाहाकार मच गया है, जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सबसे बड़ी विजेता टीम को टॉप-4 की रेस से बाहर करने लगे, लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर पहली जीत का स्वाद चखा और फिर से सेमीफाइनल की होड़ में अपने आप को कायम रखा है।
श्रीलंका के खिलाफ भी एक वक्त ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर चला गया था। जब लंका ने एक मजबूत शुरुआत की थी। एक वक्त तो श्रीलंका ने 1 विकेट पर 157 रन बना डाले थे। यहां तो वो बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी कराते हुए 52 रनों में 9 विकेट लेकर श्रीलंका को 209 रन पर ढेर कर दिया था। गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी में भी फंसी थी।
जहां उन्होंने 24 रन पर ही अपने दो सबसे बड़े स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के विकेट खो दिए। इसके बाद मिचेल मार्श(52 रन), मार्नस लाबुशेन (40 रन) और जोश इंगलिश (58 रन) के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ 31 रन की नॉटआउट पारी से लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया को बाकी बचे 6 में से जीतने होंगे 5 मैच, तभी बनेगी बात
अब फैंस ये जरूर जानना चाहेंगे कि कंगारू टीम कैसे सेमीफाइनल में अपने आप को एन्ट्री दिला सकता है। तो चलिए हम इस आर्टिकल में इस टीम के समीकरण को बताते हैं। यहां से ऑस्ट्रेलिया को नीदरलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी छोटी टीम से खेलना है, जिसमें उनकी जीत तय मानी जा सकती है।
इन 3 टीमों से जीत दर्ज कर वो 4 मैच जीत लेगी, अब रही बात बाकी के मैचों की, जहां उन्हें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों से भी भिड़ना है। इनमें से उन्हें हर हाल में 2 मैच जीतने होंगे। इन्हें मिलाकर वो 6 जीत के साथ सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहेंगे। वहीं अगर वो सभी मैच जीत लेती है, तो 7 जीत के साथ लगभग सेमीफाइनल का टिकट कटवा लेगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए राह आसान नहीं है, क्योंकि अगले बचे 6 में से 5 मैच जीतने के लिए पैट कमिंस की सेना को बहुत ही स्पेशल परफॉरमेंस की जरूर होगी। यहां उन्हें बड़ी और मजबूत टीमों से निपटने के साथ ही अफगानिस्तान से भी पार पाना होगा, जो इंग्लैंड को हराकर सनसनी मचा चुकी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन अपने आने वाले मैचों में किस तरह का प्रदर्शन कर टॉप-4 के लिए अपनी संभावनाएं बना रख पाएगी।