इन दिनों मध्य प्रदेश में चुनावी दौर जारी है। और सभी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर लगातार वार-पलटवार करने में लगे हुए है। अलग-अलग वादे कर रहे हैं। ताकी चुनाव से पहले वोटरों का सिम्पैथी हासिल किया जा सके। आपको बता दें कि कांग्रेस के तरफ से छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को एक वचन पत्र जारी किया है। पत्र के जारी होते ही NSUI का यह दावा है कि इस वचन की खास बात है कि इसमें युवाओं और छात्र छात्राओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
कमलनाथ को जताया आभार
मध्यप्रदेश के लाखों युवाओं और छात्र छात्राओं की और से एनएसयूआई नेता रवि परमार ने शीर्ष नेतृत्व एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया एवं कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने कमलनाथ के वचन पत्र को मध्यप्रदेश के लाखों छात्र छात्राओं और युवाओं के उज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध बताया है।
वहीं मध्यप्रदेश के लाखों युवाओं और छात्र छात्राओं की तरफ से NSUI नेता रवि परमार ने शीर्ष नेतृत्व एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया वहीं प्रदेश युवाओं और छात्र छात्राओं से “फस्ट वोट फॉर” को देने की अपील की।
रवि परमार का बयान
NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि “भाजपा सरकार ने 18 सालों में मध्यप्रदेश के युवाओं एवं छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और शोषण किया है। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का कार्य किया लेकिन अब और नहीं होगा।”
उन्होंने आगे कहा “मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनते से ही लाखों छात्र छात्राओं एवं युवाओं के लिए खुशहाली आएगी। और शिवराज सरकार में हुए घोटाले और फर्जीवाड़ों की जांच भी होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी होगी। वहीं प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु शासकीय विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों एवं विद्यालयों रिक्त पदों पर भर्ती की जाएंगी।”
इसे भी पढ़ें>>>
चुनाव से पहले भतीजा चिराग पासवान से भिड़े परशुराम! जमुई लोकसभा पर दे डाली चुनौती