CricketWorld Cup 2023

IND vs AUS WC 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी हर किसी की नजरें!

×

IND vs AUS WC 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी हर किसी की नजरें!

Share this article
IND vs AUS WC 2023

IND vs AUS WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में रविवार को एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। वर्ल्ड कप के चौथे दिन मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमना-सामना होने जा रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जब एक-दूसरे से टक्कर लेंगी, तो यहां फैंस को एक बहुत ही जबरदस्त रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच 5 खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

वर्ल्ड कप की दो सबसे प्रबल दावेदार टीमें इस मैच में अपना पूरा जोर लगाती नजर आ सकती हैं। इस हाई वॉल्टेज मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका जलवा देखने को मिल सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जिन पर होंगी फैंस की खास नजरें…

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया से खेलने जा रहे हैं। वर्ल्ड कप में उनकी अगुवायी में टीम इंडिया सबसे प्रबल दावेदार टीमों में शुमार है। हिटमैन यहां ना केवल कप्तानी बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी धमाका कर सकते हैं।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले का दम देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप से ही रोहित शर्मा कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 251 मैचों में 48.9 की औसत से 10112 रन बनाने में सफल रहे हैं।

IND vs AUS WC 2023: डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस टीम की बैटिंग यूनिट के सबसे अहम बल्लेबाज हैं। तूफानी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ल्ड कप में हर हाल में अपना रूतबा दिखाने के इरादें से उतर रहे हैं। यहां उनका पहला मैच भारतीय टीम से होना है। भारत के खिलाफ होने वाले मैच में डेविड वॉर्नर पर फैंस की नजरें बनी रहेंगी।

उन्होंने पिछले ही महीनें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 3 फिफ्टी जड़ी थी, उसे देखते हुए तो भारत के खिलाफ इस मैच में फिर से बड़ा कमाल कर सकते हैं। वॉर्नर ने अपने वनडे करियर में 150 मैचों में 45 की औसत से 6397 रन बनाएं हैं।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ये अपना चौथा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। एक जबरदस्त अनुभव और वर्ल्ड क्रिकेट में महान बल्लेबाजों में स्थान बना चुके विराट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने पिछले एक साल से एक अलग ही फॉर्म दिखाया है। उनकी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में टीम को बहुत ही उम्मीदें हैं। कोहली का विराट रूप फैंस भी देखना चाहते हैं। विराट ने 281 मैचों में करीब 58 की औसत से 47 शतकों की मदद से 13083 रन बनाए हैं।

एडम जाम्पा

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए इस बार वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा सबसे अहम होने जा रहे हैं। भारत की स्पिन ट्रेक विकेट पर एडम जाम्पा की गेंदबाजी काफी कारगर साबित हो सकती है।

वो इस मेगा इवेंट में धमाच मचाने के लिए तैयार हैं। भारत के खिलाफ होने वाले पहले मैच में एडम जाम्पा पर चेन्नई की पिच को देखते हुए काफी उम्मीदें हैं। फैंस की भी इस खिलाड़ी पर नजरें रहने वाली हैं। जाम्पा ने अब तक अपने वनडे करियर में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए 85 मैचों में 142 विकेट ले चुके हैं।

कुलदीप यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इन दिनों बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में हैं, पिछले वर्ल्ड कप के बाद उन्हें टीम इंडिया से खराब फॉर्म के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन जब से वापसी की है, उसके बाद वो अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को खूब फांस रहे हैं।

कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में खेलने को तैयार हैं, उनका हाल का फॉर्म देखते हुए उन पर फैंस की नजरें रहने वाली है। वो अब तक 90 वनडे मैचों में 152 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें>>>

पुरानी पेंशन योजना बहाली पर मचा घमासान! ओपीएस बहाली करने वाला 6ठा राज्य बन सकता है बिहार! बड़ा दावा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *