Asian Games IND VS AFG Final: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। भारत की महिला टीम के बाद अब पुरुष क्रिकेट टीम ने भी भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला है, इसके साथ ही भारत ने एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट का महिला और पुरुष दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट में भी भारत ने जीता गोल्ड
एक तरफ भारतीय सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच क्रिकेट फैंस पर पूरी तरह से छाया हुआ है। इसी बीच पड़ौसी चीन के ह्वांग्झू में एशियन गेम्स के 19वें एडिशन में क्रिकेट इवेंट में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया।
गोल्ड मेडल के लिए खेले गए इस मैच में बारिश ने मैच को पूरा नहीं होने दिया, लेकिन क्रिकेट रैकिंग में नंबर-1 भारत का स्थान बेहतर होने के चलते टीम इंडिया को गोल्ड मेडल दिया गया, वहीं दसवें नंबर की टीम अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
देखे कैसा रहा मैच का पूरा हाल, अफगानिस्तान की रही खराब शुरुआत
चीन के ह्वांग्झू में झेजियांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और अफगानिल्तान के बीच गोल्ड मेडल के लिए खेले गए फाइनल मैच में भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने यहां पर एक ही प्रोपर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को उतारा, इसके अलावा टीम में 4 स्पिन गेंदबाजों को रखा।
अफगानिस्तान भारत के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी। अफगान टीम के लिए जुबैद अकबरी और मोहम्मदद शहजाद पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन यहां पर दूसरे ही ओवर में शिवम दुबे ने जुबैर अकबरी (5 रन) को चलता किया।
5 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम के 9 रन के स्कोर पर मोहम्मद शहजाद (4 रन) को अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया। इसके बाद नंबर 3 के बल्लेबाज नूर जादरान भी 1 रन बनाकर रनआउट हो गए और अफगानिस्तान को 12 रन पर 3 झटके लग गए।
शाहिदुल्लाह और गुलबदिन नैब ने पारी को संभाला
इसके बाद शाहिदुल्लाह और अफजर जजई ने पारी को कुछ हद तक संभाला और स्कोर को 49 रन पर पहुंचाया, लेकिन यहां अफजर जजई को 15 के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर दिया।
अफगान को 52 के स्कोर पर 5वां झटका लगा और आधी पारी पैवेलियन लौट गई। इसके बाद शाहिदुल्लाह और कप्तान गुलबदिन नैब ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को पहले तो 100 के पार पहुंचाया।
ये साझेदारी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जा रही थी, तभी 18.2 ओवर में 118/5 के स्कोर पर बारिश हुई और खेल रोकना पड़ा। तब नैब 27 और शाहिदुल्लाह 49 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे थे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 66 जोड़ दिए थे।
बारिश के बाद शुरू नहीं हो सका खेल, भारत को किया विजेता घोषित
इसके बाद काफी इंतजार के बावजूद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका और मैच को रद्द करने के साथ ही भारत की बेहतर टी20 रैंकिंग के कारण उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया, तो वहीं टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की 10वें पायदान पर मौजूद अफगानिस्तान को रजत पदक दिया गया।
इसे भी पढ़ें>>>