News

Weather Info Bihar: बिहार वासियों को मौसम विभाग से मिली चेतावनी! ठंड से बचने के बताए उपाय!

×

Weather Info Bihar: बिहार वासियों को मौसम विभाग से मिली चेतावनी! ठंड से बचने के बताए उपाय!

Share this article
Weather Info Bihar: People of Bihar got warning from Meteorological Department! Tips to avoid cold!

Weather Info Bihar: बिहार में इन दिनों ठंड ने अपना अंतिम रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ठंड से बिहार वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में कई ऐसे जिले है, जहां लोगों ने ठंड के कारण अपनी जान गवा दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 से 15 जनवरी के भीतर ठंड अपना विकराल रूप धारण करने जा रहा है। विभाग की रिपोर्ट को देखें तो अगले 15 जनवरी तक पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे जाने का पूरा अनुमान है। इसके तहत विभाग ने एक रिपोर्ट भी जारी की है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें उन्होंने बिहार वासियों को 12 से 15 जनवरी के बीच पूरी सावधानी बरतने को कहा है। खास करके बच्चे और बूढ़ों को सावधान किया है।

विभाग ने जारी पत्र में लिखा है कि “राज्य के निचले शोभ मंडल में लगातार बर्फीली ठंडी पछुआ एवं उत्तर कछुआ हवा का प्रवाह जारी है। अगले तीन दिनों के दौरान भी इसके 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जारी रहने का पूर्वानुमान है।

आगे पत्र में उन्होंने लिखा “इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान में 4 – 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने और न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है। ऐसे में शीत लहर बनने की संभावना ज्यादा है।”

Weather Info Bihar: मौसम विभाग का परामर्श

उक्त मौसम के आलोक में आम जन खास कर बच्चे एवं बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी जाती है- गर्म कपड़े धारण करें तथा गर्म पर पदार्थ का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें>>>

Order Latter: के के पाठक के बाद एक्शन में दिखे मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीएम को दिया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *