News

Bihar Politics: नितीश कुमार सत्ता बदलते ही तेजस्वी और लालू पर बोला हमला! अलग होने की बताई वजह

×

Bihar Politics: नितीश कुमार सत्ता बदलते ही तेजस्वी और लालू पर बोला हमला! अलग होने की बताई वजह

Share this article
Bihar Politics Record

Bihar Politics: बिहार में नितीश कुमार और लालू के बीच का गठबंधन टूट चूका है। नितीश छठी बार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल हो गए हैं। महागठबंधन से अलग होकर 9वीं बार बिहर में नितीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं।

m महा गठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार पहली बार लालू और नीतीश के खिलाफ बोलते हुए दिखे। उन्होंने कहा की 2005 से पहले लाल के राज में क्या हाल था बिहार का यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि जितने भी काम हमने किए हैं इसका क्रेडिट तेजस्वी ले रहा है।

Bihar Politics: सभी फैसले हमारे थे

नीतीश कुमार ने बिहार के विकास बारे में कहा, बिहार में जो भी विकास हुए हैं वह मेरे बदौलत हुए हैं कोई अगर इसका क्रेडिट लेना चाह रहा है तो यह सब जानता है कि यह किसने किया है। 2005 से अब तक हमने सत्ता संभाली है। कोई ऐसे ही बोल देगा तो थोड़ी ना होगा।

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने इस बात का दावा किया था कि बिहार में नौकरी के लिए हमने ही फोर्स किया था तब जाकर मुख्यमंत्री अपने मुंह खोलकर बयान दिए।

तेजस्वी यादव का बयान

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा जब सरकार एनडीए के साथ थी अगस्त 2022 से पहले तब नीतीश कुमार जी बोल रहे थे कि सबको नौकरी देना संभव नहीं है।

और ठीक अगस्त में ही जब वह एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए तो हम लोगों ने फोर्स किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नौकरी के लिए बयान दिए। अगर हम लोग नहीं चाहते तो नीतीश कुमार जी कुछ नहीं करते।

इसे भी पढ़ें>>>

Bharat Jodo Yatra Bihar: 2024 इलेक्शन से पहले राहुल गांधी ने भरे हुंकार! आर्थिक और सामाजिक न्याय की करी पहल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *