KK Pathak: बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में केके पाठक सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ किए गए परिवार दाखिल में केके पाठक और वहां के अधिकारियों का मुसीबत बढ़ता हुआ नजर आने लगा है। क्योंकि फरवरी के पहले सप्ताह में ही इसकी सुनवाई होनी है।
आपको बता दें कि ठंड के कारण हुई छात्रों की मौत से शिक्षा विभाग में एक कलंक सा लग गया है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में फैसला आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
कौन-कौन है आरोपी?
आपको बता दें कि अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह द्वारा एसीएस केके पाठक के अलावा संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को भी आरोपित बनाया गया है।
इन सबों पर छात्र कुर्बान की ठंड लगने से, और प्रार्थना में ठंड के कारण बेहोश हो जाने वाली सकीना खातून का जिम्मेदार ठहराया गया है। बोंचहा और गायघाट के इस घटना में डीएम प्रणव कुमार सहित पांच और को इस का गवाह बनाया गया है।
KK Pathak: कैसे हुई थी यह घटना?
रिपोर्ट की माने तो बोंचहा में छठी क्लास का छात्र कुर्बान सुबह ठंड में स्कूल गया। लेकिन 10:00 बजे वह ठंड के ठिठुरता हुआ करता हुआ घर लौटा। उन्होंने अपने पेट में ठंड के कारण सोच कर दिया था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके मौत का कारण ठंड लगने की वजह से बताई जा रही है। वही गायघाट में स्कूलों में प्रार्थना के दौरान सकीना खातून ठंड के कारण बेहोश हो गई। यही कारण है की सीएसके के पाठक सहित, और दो को इसका आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट की माने तो फरवरी के पहले सप्ताह में इन सब को इस बात का जवाब देना होगा।
इसे भी पढ़ें>>>