Bihar Aara Bhojpur: बिहार के स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए पदाधिकारी द्वारा नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि इन सब के पीछे बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का बहुत बड़ा हाथ माना जा रहा है। यही वजह है की शिक्षा के प्रति पदाधिकारी में जागरूकता देखने को मिल रही है।
बिहार के भोजपुर आरा में शिक्षकों के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों से निम्नलिखित मूल्यांकन करने का आदेश जारी किया है।
शिक्षकों को दिया यह निर्देश
दक्ष कार्यक्रम के तहत चल रहे स्पेशल क्लास को बेहतर बनाने का काम जो शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को सौंपी गई थी। उसके संदर्भ में विभाग में पत्र जारी कर आदेश दिया है।
इस पत्र में बच्चों को स्पेशल क्लास दिए जाने पर उन्होंने कितना सीखा इसका जवाब मांगा गया है। साथ ही बच्चों के द्वारा दी जाने वाली परीक्षा का रिकॉर्ड रखने का भी आदेश दिया गया है। इतना ही नही अपने प्रखंड के व्हाट्सएप ग्रुप में भी इसे अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी निर्देश के मुताबिक
- 1. प्रत्येक विषय मे 20-20 अंक का प्रश्न पूछा जाय। जिसके लिये एक पृष्ठ पर प्रश्न तथा उसी पर उत्तर अंकित करने का स्थान रहें।
- 2. दक्ष कक्षा में भाग लेने वाले बच्चों के द्वारा मूल्यांकन कॉपी को जाँच कर इसका दस्तावेजीकरण विद्यालय स्तर पर संधारित रखा ज
- 3. परीक्षा होते एवं मूल्यांकन करते हुये फोटोग्राफ एवं विडियो बनाकर उसे प्रखण्ड के द्वारा बनाये गये दक्ष के Whatsapp Group में शेयर किया जाय। उक्त के आलोक में संबंधित सभी विद्यालयों में दक्ष कक्षा में भाग लेने वाले बच्चों का मूल्यांकन दिनांक 30.01.24 को उपरोक्त निदेश के आलोक में कराना सुनिश्चित किया जाय।
Bihar Aara Bhojpur: देखें पत्र
इसे भी पढ़ें>>>
बिहार में सरकार बदलते ही रुक गया पत्राचार। केके पाठक कैसे चलाएगा शिक्षा विभाग?