PoliticsNews

Rajasthan CM Election 2023: चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद! राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू!

×

Rajasthan CM Election 2023: चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद! राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू!

Share this article
Rajasthan CM Election 2023

Rajasthan CM Election 2023: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सोमवार यानी 09 अक्टूबर 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनाव की तिथि का एलान कर दिया है। राज्य की कुल 200 सीटों पर वोटिंग और काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

आपको बात दें कि आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसे चुनाव पूरा होने तक कायम रखा जाएगा। राजस्थान में 23 नवंबर 2023 को मतदान होना है। जबकि चुनाव मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

राजस्थान में इतने हैं मतदाता

हालिया रिपोर्ट के तहत राजस्थान में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 5.25 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से 2.73 करोड़ पुरुष वोटर और 2.51 करोड़ महिला वोटरों की संख्यां हैं।

Rajasthan CM Election 2023: चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद! राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू!

जबकि 21.9 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं 80 से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 11.8 लाख है। इसके अलावा 100 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 18 हजार है।

Rajasthan CM Election 2023: जानें कब होगा नामांकन?

राजस्थान में अधिसूचना और नामांकन की शुरूआत 30 अक्टूबर 2023 को होगी। उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि छः 6 नवंबर है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच सात 7 नवंबर तक की जाएगी।

Rajasthan CM Election 2023: चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद! राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू!

आपको बता दें उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि नौ 9 नवंबर के अलावा 23 नवंबर को मतदान होगा जबकि 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

राजस्थान में पिछले चुनावों में इतने फीसदी हुई वोटिंग

राजस्थान में अब तक हुए मतदान पर नजर डालें तो साल 2013 में यहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। राजस्थान में 1998 में 63% साल 2003 में 67% साल 2008 में 66% साल 2013 में 75% जबकि पिछली बार साल 2018 में राजस्थान में 74% वोटिंग हुई थी।

Rajasthan CM Election Population 2023: चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद! राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू!

आपको बता दें कि इस साल अगर 75 फीसदी से ज्यादा का मतदान हुआ तो यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है। हालांकि चुनावी तारीखों का एलान होते ही राजनैतिक पार्टियां सतर्क हो गया है।

23 नवंबर 2023 | राजस्थान में 200 सीटों पर मतदान

चित्र से समझे शुरू से अंत तक राजस्थान चुनाव के सभी तिथि का विवरण!

राजस्थान सहित इन राज्यों में भी चुनाव

चुनाव आयोग ने एक साथ 5 राज्यों में चुनाव कराने की ठानी है। जिसमे पहले मिजोरम छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान और तेलंगाना शामिल है। आपको सबटा दें की सबकी चुनाव के मतदान की तिथि भले ही अलग हो लेकिन सभी 5 रज्यों के चुनाव परिणाम 03 दिसंबर को घोषित की जाएगी। और पता चलेगा किस पार्टी का मुख्यमंत्री प्रदेश को मिलेगा।

चुनावी सर्वे से साफ़ होगी तस्वीर

हालांकि इस चुनाव में माना जा रहा है कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के बीच सीधी टक्कर होगी। कई मीडिया चैनलों ने इस बारे में रिसर्च करना भी शुरू कर दिया है। ताकि मालूम हो सके चुनाव का असली रुझान किसके पक्ष में है। कुछ मीडिया चैनलों ने बीते दिनों सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक किया था। जिमसे मामला पूरी तरह साफ नहीं दिख रहा था।

हालांकि भरोसा न्यूज़ की टीम जल्द ही ओपेनियन पोल के माधत्यम से आप तक राजस्थान चुनाव का सही रिपोर्ट आप तक पहुंचाने का प्रयास करेगी। जिससे तस्वीर साफ़ हो जाए की पलड़ा किस पार्टी का सबसे ज्यादा मज़बूत है।

दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन को लेकर शुरू हुआ हंगामा! 4 नवम्बर को पुरे देश के कर्मचारी देंगे धरना!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *