IND vs AFG: 11 जनवरी से होने वाले अफगानिस्तान के साथ तीन t20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। इसके बावजूद एक खबर ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन t20 मुकाबले से तीन दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड जिसे उंगली में चोट के कारण अफगानिस्तान दौरे से उन्हें बाहर होना पड़ा तो वहीं पिछले साल खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या की लगी चोट के वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ी जिन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है।
अफ्रीका में सीरीज जीताने वाले कप्तान हुए बाहर
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम t20 मुकाबले में अब सूर्यकुमार यादव नजर नहीं आएंगे। सूर्यकुमार यादव जो साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने सीरीज पर कब्जा जमाया था।
साउथ अफ्रीका दौरे पर ही सूर्यकुमार यादव को चोट लगी थी। इसके बाद उनके पैरों की सर्जरी की गई थी। उम्मीद की जा रही है क्या अफगानिस्तान के बाद होने वाले सीरीज में सूर्यकुमार की वापसी होने वाली है।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया है। अधिकतम युवा खिलाड़ियों पर भारतीय टीम ने दांव खेला है।
IND vs AFG: इस दिन होगा मुकाबला
भारत और अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 11 जनवरी को दूसरा मुकाबला 14 जनवरी अंतिम और निरायक मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले t20 मुकाबले में युवाओं को मौका दिया गया है। और इसकी खास वजह है आगामी होने वाले t20 वर्ल्ड कप,
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इस हार से दर्शक काफी ना खुश दिखे। यही वजह है कि t20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम एक मजबूत बैटिंग लाइनअप के साथ साथ गेंदबाजी को भी मजबूत करना चाहेगी।
अफ़गानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा कुछ इस प्रकार हुई है।
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार
इसे भी पढ़ें>>>