Baisi Purnia Bihar: कभी-कभी लापरवाही इंसान को बड़े घटना का शिकार बना देती है। यह कहावत तब सच हो गई जब पूर्णियां जिला के बाईसी में यह घटना घटी। बात दरअसल शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 की है जब एक शक्श की लापरवाही ने उससे लाखों का नुक्सान करा दिया।
दरअसल बाईसी थाना क्षेत्र में एक अनहोनी हो गई। जहाँ लक्ष्मण कुमार नामक एक वयक्ति से 1,50,000 रुपए की छिनतई हो गई। लक्ष्मण कुमार स्टेट बैंक बाईसी से 1,50,000 रुपए निकासी कर पश्चिम चौक बायसी ऑटो स्टैंड टेम्पू पकड़ने जा रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो युवक ने लक्षमण कुमार के हाथ से झपट्टा मार कर 1,50,000 लाख रुपए से भरा झोला छीन कर फरार हो गया।
मलहरिया पंचायत निवासी हैं लक्ष्मण
आपको बता दे की लक्ष्मण कुमार मलहरिया पंचायत निवासी हैं। उनकी लापरवाही बस इतनी थी के वे ऑटो पकड़ने के लिए जाते समय एक हाथ से फ़ोन पर बात कर रहे थे जिसके चलते उनका आधा ध्यान फ़ोन पर ही था और बाकी झोले पर जिसके चलते उन्हें इस घटना का शिकार होना पड़ा।
हालांकि झोला छीनने के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आया की वो क्या करे। जब तक उनका ध्यान टूटा तब तक बाइक सवार चोर बैंक से निकले हुए लक्ष्मण कुमार के पैसे के साथ फरार हो चूका था। जब चोर आँख से ओझल हुआ तब जाके उन्होंने शोर मचाया। तब तक तो काफी देर हो चुकी थी।
Baisi Purnia Bihar: पुलिस को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मण कुमार ने बताया कि यह घटना शाम के वक़्त लगभग 04:30 बजे की है। जब उनके साथ यह हादसा हुआ। इसके लिए उन्होंने थाना में आवेदन भी दर्ज करा दिया है। और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग भी की है।
उधर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने भी कहा कि घटना करीब शाम के 4:30 बजे की है। पीड़ित शाम के पांच बजे के करीब थाना पहुंचा। और घटना की जानकारी दी है। लक्ष्मण कुमार के दिए आवेदन के तहत मामला दर्ज की गई है जिसके तहत पुलिस कार्रवाई करेगी।
दोस्तों आपको बता दें कि घटना तभी घटती है जब लापरवाही बरती जाती है। इसलिए भरोसा न्यूज़ की टीम आपसे अनुरोध करती है आप लापरवाही बरतने से बचें।
इसे भी पढ़ें>>>