SportsCricket

Sanju Samson Century: नंबर 3 मौका मिलते ही जड़ दिया अन्तर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक! बना दिया रिकॉर्ड!

×

Sanju Samson Century: नंबर 3 मौका मिलते ही जड़ दिया अन्तर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक! बना दिया रिकॉर्ड!

Share this article
Sanju Samson Century

Sanju Samson Century: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बड़ा कारनामा अंजाम दिया। 3 नंबर पर मिली बल्लेबाजी करने का खूब लुत्फ उठाया और वनडे करियर का अपना पहला शतक भी जड़ दिया।

विराट कोहली के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

संजू ने ये शतक 110 गेंद में जड़ा दिया। अपने इस पहले शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। वो विराट कोहली के बाद नंबर 3 पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं वो आठवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा है।

Sanju Samson Century: ऐसे बनाए रन

संजू सैमसन ने कुल 114 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 116 (136) रन की साझेदारी निभाई तो वहीं तिलक ने 52(77) रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

केए एल राहुल का बयान

टॉस के समय भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, “पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने से मैं वास्तव में परेशान नहीं हूं। दोनों पारियों के लिए विकेट बराबर होगा और यहां रोशनी काफी देर से आती है। पिछले गेम में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन 40 रन के अंदर 5 विकेट गंवा बैठे। एक बार जब हमें अच्छी शुरुआत मिल जाए, तो हमें उसे गिनना होगा।

आज लड़कों के लिए खुद को साबित करने का एक और मौका है। यह पिछले दो की तुलना में काफी बेहतर विकेट लगता है, उम्मीद है कि हम बोर्ड पर खूब रन बना सकेंगे। दो बदलाव चोटिल ऋतुराज की जगह रजत पाटीदार का डेब्यू होगा। कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर आये है।”

भारत की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

इसे भी पढ़ें!

Points table: क्रिकेट में पॉइंट टेबल क्या है? खास महत्व सहित जानें पॉइंट टेबल की विशेषता और भी बहुत कुछ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *