Education Department

Bihar Shiksha Vibhag: 6 दिवसीय FLN प्रशिक्षण के लिए नियोजित शिक्षकों को दिशा निर्देश! पत्र जारी!

×

Bihar Shiksha Vibhag: 6 दिवसीय FLN प्रशिक्षण के लिए नियोजित शिक्षकों को दिशा निर्देश! पत्र जारी!

Share this article
Bihar Shiksha Vibhag

Bihar Shiksha Vibhag: बिहार शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों को आवासीय FLN प्रशिक्षण हेतु शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है। नियोजित शिक्षकों को यह प्रशिक्षण 6 दिनों तक दिया जाएगा।

पत्र के अनुसार 5 फरवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पत्र में साफ-साफ लिखा हुआ है कि जिन्होंने शुरू में 1 से 2 और 3 से 5 तक के लिए प्रशिक्षण नहीं किया था यह उन्हीं के लिए है।

रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य

यह प्रशिक्षण केवल नियोजित शिक्षकों को ही दिया जाएगा। इसके लिए 4 फरवरी शाम 5:00 बजे के बाद से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। पत्र में यह साफ-साफ दर्शाया गया है।

पत्र के अनुसार, “प्रशिक्षु प्रशिक्षण की पूर्व संध्या 04 फरवरी, 2024 को निर्धारित किए गए प्रशिक्षण संस्थानों में अपनायोगदान सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन दिनांक 04 फरवरी, 2024 को अपराह्न 05:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। दिनांक 05 फरवरी, 2024 प्रातः 05:30 बजे से 06:30 वजे तक योगा / P.T होगा, तदुपरांत प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वाह्न 08:30 वजे से अपराहन 07:30 बजे तक संचालित होगा।इस अतिआवश्यक समझें”

Bihar Shiksha Vibhag: देखें पत्र

इसे भी पढ़ें>>>

High Court Order: केके पाठक के आर्डर को कोर्ट ने ठहराया गलत! बबीता कुमारी की स्कूल में वापसी! नोटिस जारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *