Railway Jobs 2024: भारतीय रेलवे में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय साउथ ईस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए बहाली निकाली है।
जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे भारतीय रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
Railway Jobs 2024: पदों का विवरण!
साउथ ईस्टर्न रेलवे की भर्ती में कुल 55 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें 21 पद ग्रुप सी एवं 33 पद ग्रुप डी के लिए है। विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में दोनों ही ग्रुप्स के पदों के लिए योग्यता संबंधी जानकारी दी गई है।
जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़कर एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट का फायदा दिया जाएगा।
जानें आवेदन शुल्क
आवेदनकर्ता उम्मीदवारों को निम्न शुल्क का भुगतान भी अनिवार्य है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय 500 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी एवं अन्य आरक्षित वर्ग के लिए यह फीस 250 रुपए रखी गई है। इतना ही नहीं आईपीओ या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से यह भुगतान किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन?
- साउथ ईस्टर्न रेलवे की इस भर्ती के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां दी गई भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमें मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
- पूरी जानकारी भरने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड को कर दें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करते ही फॉर्म सबमिट कर दें।
- भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी निकाल कर अपने पास अवश्य रख लें।
इसे भी पढ़ें>>>
कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी! DA में होगी वृद्धि! देखें रिपोर्ट!