IND VS BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले के बाद अब हर किसी की नजरें टीम इंडिया के बांग्ला टाइगर्स से होने वाली टक्कर पर जा टिकी हैं। एशियाई क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में तेजी के साथ आगे बढ़ने वाली बांग्लादेश से होने वाले इस मैच भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 19 अक्टूबर गुरुवार को पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत होने जा रही है।
बांग्लादेश ने कईं बार की है भारत के खिलाफ मैच में गुस्ताखी
भारत और बांग्लादेश की टीमें पिछले कुछ सालों में जब भी आमने-सामने हुई हैं, तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम हो या बांग्लादेश के फैंस या फिर वहां की मीडिया, इन्होंने ऐसी-ऐसी हरकत की हैं, जो दोनों ही देशों के रिश्तों को खराब करने की वजह भी बने हैं। बांग्लादेश ने समय-समय पर भारतीय क्रिकेट टीम को नीचा दिखाने की कोशिश में एक बार तो सारी हदें पार कर दी, जिसने क्रिकेट के जेंटलमैन गेम की साख तक को नुकसान पहुंचाया है।
जब धोनी के कटे सिर वाली पोस्टर को किया था वायरल
वैसे तो बांग्लादेश ने इन कुछ सालों में कईं गुस्ताखी की है, जिसमें एक बार तो कुछ ऐसी करतूत कर डाली, जो जब भी भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होती हैं, तो वो घाव उबर कर भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों-दिमाग में छा जाते हैं। जब भारतीय क्रिकेट टीम के महान कप्तान और पूर्व लीजेंड विकेटकीपर बल्लेबाज रहे महेन्द्र सिंह धोनी के कटे सिर वाले पोस्टर को जारी कर सनसनी फैला थी, जिस पोस्टर ने दोनों ही टीमों के रिश्तों को काफी खराब किया था।
एशिया कप 2016 के फाइनल से पहले बांग्लादेशी प्रशंसक ने कर दी थी सारी हदें पार
ये कईं क्रिकेट फैंस के दिमाग में आज भी ताजा होंगे, लेकिन जिन्हें बांग्लादेश की इस करतूत का पता नहीं है, उन्हें हम फिर से याद दिला देते हैं। ये घटना साल 2016 के एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए फाइनल मैच से ठीक एक दिन पहले की है।
दरअसल इस एशिया कप में भारत और बांग्लादेश ने फाइनल मैच में प्रवेश किया था। इस मैच से ठीक पहले बांग्लादेश ने शर्मनाक हरकत की थी, जब उन्होंने भारतीय टीम के तब के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के कटे सिर को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ में दिखायी।
ये तस्वीर फोटो शॉप से एडिट की गई थी, जो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो चली। इस फोटो के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस का खूब उबलने लगा था। तब बताया गया था कि इस पोस्टर को एक बांग्लादेशी फैन ने फेसबुक पर अपलोड की थी और ये दुनियाभर में फैल गया था।
फैंस का इंतज़ार
इसके बाद भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट रिश्तों में काफी ज्यादा खटास आ गई और तब से ही भारत-बांग्लादेश का मैच जब भी होता है, इसका रोमांच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली मैच से कम नहीं रहता है। ऐसे में क्रिकेट फैंस एक बार फिर से बांग्लादेशी टीम को भारत के द्वारा बुरी तरह से खदेड़ने का इंतजार कर रहे हैं।