Education DepartmentBihar

BPSC TRE Update: चयनित शिक्षक 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे योगदान! विभाग ने जारी किया पत्र!

×

BPSC TRE Update: चयनित शिक्षक 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे योगदान! विभाग ने जारी किया पत्र!

Share this article
BPSC TRE Update

BPSC TRE Update: बिहार में शिक्षक बहाली का दौर जारी है। और ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। यहाँ तक कि शिक्षा विभाग लगातार शिक्षक बहाली को लेकर कई तरह के पत्र भी जारी कर रहे हैं।

हाल ही में विभाग द्वारा जारी एक पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह हिदायात दी गई थी कि शिक्षक बहाली से सम्बंधित सभी तरह की वयवस्थाएँ बेहतर करना सुनिश्चित करें। तथा बहाली में किसी प्रकार कि अटकलों का जिम्मेवार अधिकारी होंगे।

और अब विभाग ने एक और पात्र जारी कर यह साफ़ कर दिया है कि 15 से 21 अक्टूबर के बीच शिक्षकों के बहाली प्रक्रिया शुरू होना है जिसमें कार्यक्रम से सम्बंधित विषयवार शेडूल भी जारी कर दिया है। साथ ही न्युक्ति से सम्बंधित दिशा निर्देश भी पत्र में दर्शाया गया है।

अभ्यर्थियों को इस समय पहुँचने होंगे निर्धारित कार्यालय

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को 09:30 बजे अपने-अपने जिलों के निर्धारित कार्यालय में पहुँचने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही बहाली से सम्बंधित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को ससमय आने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें>>>

शिकायतों के निपटारे नहीं करने पर अधिकारियों पर लटकी तलवार! के के पाठक ने माँगा स्पष्टीकरण!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *