SportsCricket

IND vs SA Test Live: पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम लड़खड़ाई! कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर हुए आउट!

×

IND vs SA Test Live: पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम लड़खड़ाई! कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर हुए आउट!

Share this article
IND vs SA Test

IND vs SA Test Live: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे हैं पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति काफी दैनीय है। पहली पारी में भारतीय टीम 245 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए जिसमें सर्वाधिक लोकेश राहुल ने 101 रनों की पारी खेली थी।

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी! साउथ अफ्रीका ने 408 रन बनाए जिसमें भारतीय टीम को 163 रनों की बढ़त दी! साउथ अफ्रीका के तरफ से सर्वाधिक स्कोर डीन एल्गर ने बनाया। 185 रनों के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें चलता किया। तू ही मार को आंसर ने शानदार पारी खेलते हुए 87 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजों की परीक्षा

भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़कर सभी गेंदबाज स्ट्रगल करते दिखे। भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटका है जिसमें चार विकेट उन्होंने अपने नाम किया तो वहीं सिराज ने भी दो विकेट हासिल किया। अश्विन शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्ण को एक-एक विकेट ही मिल सके।

टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी की कमी खली इसके बारे में जतिन सप्रू और कमेंटेटर इरफान पठान ने काफी तारीफ है करते हुए उनका साराहा और उनके कमी को बताया।

IND vs SA Test Live: भारत की खराब शुरुआत

भारतीय टीम ने दूसरे इंग की एक बार फिर से खराब शुरुआत की और रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने निराश किया। जहां रोहित शर्मा सुनने के स्कोर पर कैगिसो रबाडा का शिकार बने, तो वही यशस्वी जयसवाल भी केवल पांच रनों के स्कोर पर नारे बर्गर का शिकार हो गया।

शुभ्मन गिल और सुरेश अय्यर ने भी खास परी नहीं खेली। और उन्होंने जल्दी-जल्दी में अपना विकेट फेंक दिया। रिपोर्ट तैयार करते समय तक विराट कोहली और केएल राहुल कृष पर डटे हुए थे और 19 ओवर में 78 रन का स्कोर हो चुका था। आगे की अपडेट इसी तरह भरोसा न्यूज़ पर मिलती रहेगी!

इसे भी पढ़ें>>>

VVIP Survey Loksabha Election: स्मृति ईरानी, सोनिया गांधी, हेमा मालिनी में कौन है सबसे आगे! 2024 में किसकी बनेगी सरकार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *