SportsCricket

Points table: क्रिकेट में पॉइंट टेबल क्या है? खास महत्व सहित जानें पॉइंट टेबल की विशेषता और भी बहुत कुछ!

×

Points table: क्रिकेट में पॉइंट टेबल क्या है? खास महत्व सहित जानें पॉइंट टेबल की विशेषता और भी बहुत कुछ!

Share this article
Points Table

Points table: आईपीएल 2024 की शुरुआत ऑक्शन से हो चुका है। इसी से जुड़े पॉइंट्स टेबल की विशेषता जानने का प्रयास करेंगे। पॉइंट्स टेबल या अंक तालिका… किसी भी प्रतिस्पर्धा में बहुत ही अहम होती है, जहां टीमों या दल या ग्रुप की स्थिति को बयां करता है।

पॉइंट टेबल की खेल जगत में सबसे ज्यादा अहमियत मानी जाती है, जहां 2 से ज्यादा टीमों के किसी भी खेल में इसका महत्व इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसके समीकरण को देखे और समझे बिना आखिरी परिणाम तक नहीं पहुंचा जा सकता है।

Points table: क्या होती है पॉइंट टेबल

आपने पॉइंट टेबल के बारे में बहुत कुछ सुना है। अलग-अलग खेलों की पॉइंट टेबल के बारे में जानते और सुनते आ रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आखिर ये पॉइंटस टेबल क्या होती है और इसका क्या काम होता है। तो चलिए इस आर्टिकल में आज हम आपको पॉइंट टेबल के बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं, तो हमारे साथ आखिर तक बने रहिए।

खेल की दुनिया में पॉइंट टेबल का नाम कोई नया नहीं है। जो भी एक खेल प्रेमी है, वो पॉइंट टेबल या अंक तालिका के नाम से वाकिफ होता है।

इसमें किसी भी खेल टूर्नामेंट में जहां एक से ज्यादा टीमें हो या 2 से ज्यादा टीम खेलती हो तो पॉइंट टेबल से टीम के फाइनल में पहुंचने की रूपरेखा तैयार होती है। इसमें किसी भी टीम की जीत या हार के तहत ही उनमें अंकों का बंटवारा होता है।

क्या है पॉइंट टेबल का महत्व

पॉइंट टेबल क्या काम आता है और इसका महत्व क्या होता है, यह भी एक अहम सवाल है, तो चलिए अब आपको पॉइंट टेबल के महत्व के बारे में रूबरू करवाते हैं। किसी भी एक बड़े इवेंट या किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जो क्रिकेट का हो या फुटबॉल या फिर हॉकी का टूर्नामेंट हो इन तमाम तरह के खेलों में टीमों को पॉइंट टेबल में अंकों के बंटवारे के आधार पर रखा जाता है। और उसी के समीकरण को देखते हुए टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मैच या टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाता है।

इसी तरह से किसी टूर्नामेंट में ज्यादा टीमें हिस्सा लेती हैं, तो इनके बीच क्वार्टर फाइनल या सुपर-8 और प्री क्वार्टर या सुपर-16 में बांटा जाता है। और आखिर में अंक के आधार पर ही सुपर-4 या सेमीफाइनल की टीमें तय होती है। कईं ऐसे टूर्नामेंट भी होते हैं, जहां सेमीफाइनल मैच ना होकर इसमें टीमों के अंकों के द्वारा ही उन्हें फाइनल मैच में पहुंचने का टिकट मिलता है।

क्रिकेट में पॉइंट टेबल को कहां देख सकते हैं आप

खेल जगत में क्रिकेट के खेल में पॉइंट टेबल का बहुत ही ज्यादा ही महत्व देखा जाता है, यहां पर ना केवल टीमों के जीत के आधार पर अंक तय होते हैं, साथ ही जीत या हार के आधार पर नेट रनरेट भी तय होता है और उसी के सहारे या उसी के अनुसार ही आगे बढ़ने वाली टीमों का फैसला किया जाता है।

क्रिकेट के खेल में अंक तालिका पर बहुत ही गहनता से नजरें रहती हैं, यहां पर टीमों के बराबर के अंक होने के बावजूद भी टीमें नेट रनरेट में पिछड़ने के कारण आगे बढ़ने से चूक जाती है। क्रिकेट के खेल में पॉइंट टेबल के लिए सबसे विश्वसनीय सॉर्स क्या हैं, इस बारे में भी आपको बता देते हैं।

ईइसपीएन इंफो के मुताबिक

क्रिकेट के खेल में सबसे प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा विश्वसनीय कोई वेबसाइड का स्त्रोत है तो वो ESPN Cricinfo को माना जाता है। ये एक बहुत ही पुरानी और एक बहुत सटिक जानकारी देने वाली वेबसाइट है, इसके माध्यम से केवल स्टेट्स, करंट मैच का लेखा-जोखा नहीं बल्कि किसी भी क्रिकेट इवेंट की पॉइंट टेबल भी सबसे आसान तरीके से समझी और देखी जा सकती है। इस वेबसाइट का एक बहुत ही खास स्टेंडर्ड है, जिनमें एक बड़ी टीम मिलकर काम करती है, और पॉइंट टेबल के गणित को तैयार करके हमारे सामने पेश करते हैं।

Cricbuzz वेबसाइट के अनुसार

भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म की बात करें तो ये Cricbuzz है। इसका काम भी पूरी तरह से ESPN Cricinfo जैसा ही है, जहां पर भी क्रिकेट के स्टेट्स से लेकर स्कोरबोर्ड और हर तरह के मैच की जानकारी काफी आसानी से मिल सकती है।

इसमें हमें किसी भी टूर्नामेंट के पॉइंट टेबल की जानकारी भी अच्छे से मिल सकती है। इसमें भी पॉइंट टेबल को तैयार करने में एक कुशल टीम काम करती है और वो पॉइंट, नेट रनरेट सभी के आधार पर हमारे सामने पॉइंट टेबल को प्रस्तुत करते हैं।

Google Points Table

इंटरनेट की दुनिया में Google सबसे बड़ा सर्च इंजन है, इस पर एक से एक जानकारी कुछ ही पलों में हमारे सामने होती है। Google का भी अपनी एक पॉइंट टेबल होती है, जहां हमें आसानी से किसी भी क्रिकेट इवेंट और टूर्नामेंट की पॉइंट टेबल आसानी से प्राप्त हो जाती है। इस प्लेटफॉर्म पर बाकी चीजों की जानकारी की तरह ही क्रिकेट की पॉइंट टेबल को भी अच्छे से समझा जा सकता है।

इस खास लेख के माध्यम से हमने आपके सामने पॉइंट टेबल या अंक तालिका की पूरी जानकारी रखने की कोशिश की। इसमें हमने आपको पॉइंट टेबल का मतलब, उसका महत्व, पॉइंट टेबल देखने के सॉर्स के बारे में जानकारी देने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें>>>

CricketIPL Auction Creat History: इतिहास में पहली बार सबसे महंगे बिके स्टार्क! इनको जाना पड़ा अनसोल्ड!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *