KK Pathak Return: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अब एक बार फिर से बिहार शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए अपने उठाए गए कड़े कदम को जारी रखेंगे। ऐसा इसलिए की बिहार सरकार नीतीश कुमार ने केके पाठक से बात करके इस मामले को खत्म कर दिया है।
आपको बता दें केशव कुमार पाठक बीते 8 जनवरी से ही छुट्टी पर थे। हालांकि उन्होंने 16 के बाद फिर से छुट्टी के लिए आवेदन दे दिया था। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि अब केके पाठक दोबारा बिहार शिक्षा विभाग को संभालने के लिए नहीं लौटेंगे।
KK Pathak News: बातचीत से सुलझा मामला!
रिपोर्ट की माने तो केशव कुमार पाठक किसी बात से नाराज थे। उनके इन्हीं नाराजगी के चलते बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक से मुलाकात कर बातचीत की और फिर से उन्हें शिक्षा विभाग में वापस आने के लिए मना लिया। हालांकि केशव कुमार पाठक के नाराजगी के बारे में अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केशव कुमार पाठक के मामले पर संज्ञान लिया था। अब जानकारी यह है कि केशव कुमार पाठक छुट्टी खत्म होने से पहले एक-दो दिन के भीतर ही शिक्षा विभाग के लिए वापसी कर सकते हैं।
KK Pathak Return News: नीतीश के खास हैं के के पाठक
आपको बता दें कि नीतीश कुमार के लिए केशव कुमार पाठक हमेशा से ही खास रहे हैं। यही वजह है कि नीतीश कुमार हमेशा से केशव कुमार पाठक के पक्ष में रहते हैं।
खबरों की माने तो नीतीश कुमार के सिफारिश पर ही केशव कुमार पाठक को बिहार में साल 2023 में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाया गया था। पाठक के पदभार संभालते ही शिक्षा विभाग में खलबली मच गई थी। पाठक ने शिक्षा सुधार के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं।
इसे भी पढ़ें>>>
Weather Info Bihar: बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! 24 जनवरी तक ठंड बढ़ने के आसर!