KK Pathak News: बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस्तीफे वाली खबर ने सोशल मीडिया पर तब बवाल मचा दिया। जब एक लेटर जारी हुआ। जिसमें प्रित्याग शब्द का इस्तेमाल किया गया था।
केके पाठक छुट्टी पर गए हुए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर के के पाठक के इस्तीफा की खबर तेजी से वायरल होने लगी। हालांकि इन्होंने तूल तब पकड़ लिया जब सोशल मीडिया के एक अकाउंट पर लेटर जारी हुआ जिसमें केके पाठक के परित्याग की खबर थी।
इस पत्र से मचा बवाल
सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर जारी पत्र ने इस बात पर जोर दे दिया के के पाठक ने पर से इस्तीफा दे दिया है जब कैसे पत्र में साफ-साफ लिखा हुआ है कि, मैं अद्योहस्ताक्षरी, मैं के०के० पाठक, भा०प्र० से० (1990), सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के अधिसूचना संख्या-1/पी-1004/2021/सा०प्र०-590, दिनांक-09.01.2024 के आलोक में आज दिनांक 09.01.2024 के अपराह्न में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पद का प्रभार स्वतः परित्याग करता हूँ।
परित्याग शब्द हुआ वायरल
परित्याग शब्द ने सोशल मीडिया पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की खबर को ट्रेंड किया। हालांकि केके पाठक के इस्तीफा की खबर पूरी तरह झूठ है। वह जल्द ही अपने पद पर लौटेंगे और अपने ताबड़तोड़ फैसले से फिर से लोगों को चौंकाएंगे।
इसे भी पढ़े>>>