Education DepartmentDarbhanga Latest News

Bihar Madrasa News: शिक्षा विभाग के एक्शन से मची खलबली! बिहार में 50 मदरसों की मान्यता हुई रद्द!

×

Bihar Madrasa News: शिक्षा विभाग के एक्शन से मची खलबली! बिहार में 50 मदरसों की मान्यता हुई रद्द!

Share this article
Bihar Madrasa News

Bihar Madrasa News: बिहार शिक्षा विभाग दिनों एक्शन में दिख रही है। आपको बताते चलें की बिहार में कई मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है। आपको बता दें कि हाल ही में बिहार को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि “सरकार सूबे के मदरसों और मस्जिदों की जांच कराए” क्योंकि इनमें से कई मदरसे अवैध ढंग से चलाए जा रहे हैं।

बिहार राज्य के कुल 50 (पचास) मरदसों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इनमें सबसे ज्यादा दरभंगा जिले के मदरसे शामिल है जहाँ कुल 32 मदरसों की मान्यता रद्द की गई है। इतना ही नहीं इन मदरसों के शिक्षकों के वेतन को भी रोका गया है।

Bihar Madrasa News: रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

एक वेबसाइट के अनुसार पटना हाईकोर्ट से मिले आदेश के बाद तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। बनाई गई कमेटी ने 50 (पचास) मदरसों की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया। बिहार में सबसे ज्यादा दरभंगा जिले के 32 मदरसों पर गाज गिरी है।

आपको बता दें की बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग पटना के स्पेशल डायरेक्टर सचिन्द्र कुमार ने एक खत लिखा। इस खत को बिहार मदरसा बोर्ड के सचिव को भेजा गया जिसमे कहा गया कि 32 मदरसा शिक्षकों के वेतन और अनुदान को फिलहाल रोक दिया जाए।

इस वजह से रद्द हुई मान्यता

Bihar Madrasa News: इन मदरसों की मान्यता रद्द करने के पीछे बड़ी वजह सामने आई है। दरअसल मान्यता खत्म किए गए मदरसों की आधारभूत संरचना, भूमि ,समान स्तर से मदरसों की दूरी की कमी वजह बनी।

पटना हाईकोर्ट में एक मुकदमे CWJC 20406/2018 में मोहम्मद अलाउद्दीन बिस्मिल की ओर से दायर याचिका 24 जनवरी 2023 को आदेश पारित हुआ था। इसी आदेश को लेकर ये कार्रवाई की गई।

रद्द हुए मदरसों की लिस्ट

  • जाले में नरौछ धाम के मदरसा दारूल बनात
  • सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुरा मदरसतुल बनात सखावतिया
  • अज्ञासपुर में मदरसा सैफुल इस्लाम
  • भलनी में मदरसा तालिमुल इस्लाम
  • जहांगीर टोला में मदरसा इस्लामिया बहरूल उलूम
  • सदर प्रखंड के बड़ी भलनी में मदरसतुल सालेहाल
  • छोटाई पट्टी में मदरसा दिनियां रामपुर
  • मदरसतुल बनात फारूकिया
  • लोआम में मदरसतुल सालेहात
  • मिसवाहुल उलूम
  • मदरसा जामेतुल बनात
  • काबरिया,अलीनगर प्रखंड के घमसाइन मोमिन टोल में मदरसा दारूल बनात
  • गौरा बौराम के नारी में मदरसा उस्मानियां निसवा
  • मदरसा मसीहा दारूल बनात बघेला
  • मोतीपुर मिर्जापुर में मदरसा नसीमियां बनात
  • रजौड़ा में मदरसा इस्लामिया
  • आसी में मदरसा तालिमुल कुरान
  • केवटी के शेखपुरा डगरवाड़ा में मदरसा इस्लामिया
  • बाबू सलीम पुर में मदरसा मदरसतुल बनात
  • कुमरौल में मदरसा अनवारूल उलूम
  • घनश्यामपुर के पड़री में मदरसा कादरिया
  • शाहपुर गनौन में मदरसा समीनुल उलूम
  • धरनीपट्टी में मदरसा मदरसतुल बनात तसलिमिया
  • बहादुरपुर डलौर शोभन में मदरसा मोहम्मदिया हुसैनाबाद
  • मिल्की चक में मदरसा बनातुल फातिमा
  • हायाघाट चन्दन पट्टी में मदरसा इमामिया
  • हरिचंदा में मदरसा बनात इस्लामिया
  • मनीगाछी के मरवा घाट में मदरसा फैजूल रसूल
  • बहेड़ी के जोरजा निमैठी में मदरसा बदरूल उलूम अब्बासिया
  • बिलासपुर में मदरसा अब्दुर खनसिवां

इसे भी पढ़ें>>>

मुजफ्फरपुर के 58 शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई! के के पाठक का आदेश को टालना पड़ा महंगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *