Bihar Shiksha Vibhag: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केशव कुमार पाठक ने 40 लाख छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है। 1 से 8 तक के छात्रों के लिए केंद्र सरकार से के के पाठक ने सिफारिश की है। यह सिफारिश शिक्षा विभाग के तरफ से स्कूली छात्रों को एक बड़ा तोहफा होगा।
आपको बता दें कि बिहार में केशव कुमार पाठक द्वारा शिक्षा को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। शिक्षकों के कार्यों को बढ़ाकर उनको जिम्मेदारी देने का काम केशव पाठक ने किया है। यही वजह है कि बिहार के स्कूलों में शिक्षकों का समय पर उपस्थित होना इस बात का सबूत है।
Bihar Shiksha Vibhag: KK Pathak का पहल
शिक्षा विभाग के तरफ से एक पहल की जा रही है। इसके लिए केशव कुमार पाठक ने एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है और यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी हो रही है। आपको बता दें कि यह तैयारी 1 से 8 तक के छात्रों को किताब मुहैया कराने का है।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बजट के लिए इसकी मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। ऐसा होने से छात्रों को काफी फायदा होने वाला है। उन्हें पुस्तकें मुफ्त में मिल जाएंगी। इससे पूर्व सिर्फ प्रारंभिक स्कूल के छात्रों को मुफ्त में पुस्तकें मिलती थीं।
30 और 31 जनवरी को होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो समग्र शिक्षा अभियान के तहत बिहार के लिए योजना की स्वीकृति को लेकर दिल्ली में केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ 30 और 31 जनवरी को बैठक होगी। इस मीटिंग में बिहार शिक्षा विभाग अपनी सभी शिक्षा से जुड़ी मांगों को रखेगा।
इसी बैठक में माध्यमिक छात्रों को किताबें देने की मांग उठाई जाएगी साथ ही स्कूलों के विकास से जुड़ी मांगों को भी उठाया जाएगा। मुफ्त किताब देने की योजना से गरीब परिवार के छात्रों को काफी लाभ होगा।
बिहार और दूसरे राज्यों के 56 प्रकाशकों को किताब छापने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट की मांगे तो 9:15 करोड़ विद्यार्थियों को यह लाभ मिलेगा। इनमें से लगभग एक चौथाई किताबों की छपाई हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें>>>
KK Pathak News: ठंड के कारण छात्र की मौत! केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर! 3 फ़रवरी को होगी सुनवाई!