IAS Transfer Bihar: पटना के डीएम चंद्रशेखर को बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से भिड़ना महंगा पड़ गया। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चल रहे सियासी हलचल के बीच कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
हालांकि इस तबादले को अलग-अलग नजरों से देखा जा रहा है। कोई इसे सियासी हलचल तो कोई के के पाठक से हुई बहस का नतीजा बता रहा है। ऐसा इसलिए की केशव कुमार पाठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहुत ही खास बताए जाते हैं।
IAS Transfer Bihar: इनका हुआ था तबदला
बिहार में कुल 45 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। चंद्रशेखर के जगह शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, मो. मकसूद आलम, माननीय मुख्यमंत्री के आप्त सचिव को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट -2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें गोपालगंज जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
चन्द्रशेखर सिंह समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, पटना (अतिरिक्त प्रभार-बंदोबस्त पदाधिकारी, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, मुख्य मंत्री सचिवालय, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इस पत्र से देखें तबादले की पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें>>>
ठंड के कारण छात्र की मौत! केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर! 3 फ़रवरी को होगी सुनवाई!