Nalanda Latest NewsBiharEducation DepartmentNews

Bihar Shiksha Vibhag: केके पाठक को बड़ा झटका! जिला जज ने फिर से बढ़ाई स्कूल की छुट्टी! देखें पत्र

×

Bihar Shiksha Vibhag: केके पाठक को बड़ा झटका! जिला जज ने फिर से बढ़ाई स्कूल की छुट्टी! देखें पत्र

Share this article
High Court Order

Bihar Shiksha Vibhag: बिहार के स्कूलों शिक्षा को लेकर जिला दंडाधिकारी ने यह फैसला लिया है कि स्कूल का छुट्टी ठंड के कारण बढ़ाया जाए। इस विषय में एक पत्र भी जारी हुआ है जिसमें यह साफ-साफ लिखा है कि सुबह और शाम में ठंड के चलते स्कूल की छुट्टी को बढ़ाया जा रहा है।

दंडाधिकारी के द्वारा पारित पत्र में तीन दिनों तक फिर से स्कूल का छुट्टी बड़ा है। इस छुट्टी में कक्षा 1 से कक्षा 8 के विद्यार्थी सहित आंगनबाड़ी के बच्चे भी शामिल हैं। यह आदेश शनिवार को जिला दंडाधिकारी ने जारी किया है।

पत्र में शशांक शुभंकर दंडाधिकारी ने लिखा

मैं शशांक शुभंकर, जिला दण्डाधिकारी, नालन्दा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत् नालन्दा जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सहित) में वर्ग-08 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक-23.01.2024 तक प्रतिबंध लगाता हूँ।

वर्ग-09 से उपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09:00 बजे से एवं अपराह्न 03:30 बजे के बीच प्रर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगा। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

Bihar Shiksha Vibhag: देखें पत्र

इसे भी पढ़ें>>>

केके पाठक ने फिर से संभाला मोर्चा! बिहार शिक्षा विभाग की खुल गई किस्मत! पत्र जारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *