Loksabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन के कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं। एक बार फिर से प्रधानमंत्री के लिए रेस लगेगी। सॉफ्टवेयर पर देखा जा रहा है कि एनडीए एलाइंस और इंडिया एलायंस के बीच सीधी टक्कर होगी।
इन सब के बीच कई दिग्गज नेता और एक्टर भी अब प्रधानमंत्री के नाम की भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। सिनेमा का जगत के जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर ने भविष्यवाणी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को ही फिर से रेस में सबसे आगे बताया है।
Loksabha Election 2024: नाना पाटेकर का बयान
एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर से 2024 के ऊपर सवाल पूछ लिया गया तो उनका जवाब सुनकर आप चौंक जाएंगे। नाना पाटेकर ने कहा…
आगामी इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को 350-375 सीटें मिलेंगी। और बीजेपी दोबारा फिर से सत्ता में आएगी।”
उन्होंने आगे कहा “बीजेपी देश में बहुत अच्छा काम कर रही है। यही वजह है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जरूर सफलता मिलेगी। और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश के पास बीजेपी के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है।
फ्लॉप रही थी द वैक्सीन वार
अगर नाना पाटेकर के वर्कफ्रन्ट की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में ‘द वैक्सीन वॉर’फिल्म की थी। जिसे ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बनाया था। इसमें नाना के साथ पल्लवी जोशी और गिरिजा ओक मुख्य भूमिकाओं में थी।
नाना पाटेकर की लेटेस्ट फिल्म द वेकेसिन बार बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली। नाना ने द वैक्सीन वार में वेसिन के ऊपर फिल्म को किया था।
विवादों में घिरे थे नाना पाटेकर
कुछ दिन पहले नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में नाना पाटेकर एक लड़के को मारते नजर आ रहे थे। लेकिन आलोचना शुरू होने के बाद नाना पाटेकर ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी थी।
जिसमें उन्होंने कहा कि ये घटना फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान हुई थी। आने वाले वक़्त में नाना प्रकाश झा की ‘लाल बत्ती’ नाम से बन रही एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसकी तैयारी चल रही है।
इसे भी पढ़ें>>>