NewsBiharPolitics

Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने बिहार में बदला चुनाव प्रभारी! भक्त चरण दास के बाद इनके हाथों में होगा कमान!

×

Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने बिहार में बदला चुनाव प्रभारी! भक्त चरण दास के बाद इनके हाथों में होगा कमान!

Share this article
Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने कड़ा कदम उठाया है, और चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बिहार समेत अन्य राज्यों में अपने प्रभारी बदल दिए हैं। इससे से पहले कांग्रेस के मोजूदा बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की छुट्टी हो गई और उनकी जगह मोहन प्रकाश को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दरअसल मोहन प्रकाश को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है इससे पहले भी मोहन प्रकाश ने राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी। वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा हाल ही में बनाई गई पांच सदस्यीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं।

बिहार सहित इन राज्यों के प्रभारी भी बदले

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले कई राज्यों के प्रभारी बदले हैं। बिहार के अलावा यूपी और झारखंड में भी नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, झारखंड में जीए मिर को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट को कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है।

भेद भाव के लगे थे आरोप

आपको बता दें कि भक्त चरण दास लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रहे हैं। लेकिन अब पार्टी ने उनकी अब छुट्टी कर दी है। भक्त चरण दास का नाम चर्चा में उस वक़्त आया, जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें भकचोन्हर कह दिया।

दास को प्रदेश संगठन के अंदर कई बार विरोध भी झेलना पड़ा। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने भक्त चरण दास पर जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए थे।

Loksabha Election 2024: चुनाव की तैयारी

रिपोर्ट के अनुसार बिहार में भक्त चरण दास की जगह मोहन प्रकाश को प्रदेश प्रभारी बनाए जाने को कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। मोहन प्रकाश, राहुल गांधी के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं।

मोहन राजस्थान के रहने वाले हैं और छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं। संगठन में वे महासचिव, प्रवक्ता से लेकर कई पद संभाल चुके हैं। इसलिए अब बिहार में उन्हें कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए भेजा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे आलाकमान और प्रदेश संगठन के बीच सेतु का काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें>>>

बांह पर पट्टी बांधकर क्रिकेट खेलना उस्मान ख्वाजा को पड़ा महंगा! बोर्ड ने लगाई फटकार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *