Bihar Shiksha Vibhag: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद आमिर सुबहानी के द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों शिक्षा विभाग में दो दिनों के लिए बिहार के स्कूलों को बंद किया था।
लेकिन बढ़ते ठंड को देखते हुए विभाग में एक आदेश जारी कर स्कूलों की छुट्टी को बढ़ा दिया है। अब बिहार में स्कूलों की बात करें तो 20 जनवरी के बाद ही खुलेगी। अलग-अलग जिलों में पर 10 के नीचे जाने के कारण सरकार ने यह कदम उठाया है।
Bihar Shiksha Vibhag: शिक्षकों को नही मिली राहत
बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों में भले ही छुट्टी कर दिया हो। लेकिन यह छुट्टी केवल स्कूली बच्चों के लिए है शिक्षकों को निरंतर स्कूल में रहकर स्कूल का काम करना होगा। शिक्षा विभाग ने अपने पत्र में यह साफ-साफ लिखा है कि शिक्षकों को अपने समय से स्कूल आकर ऑफिशियल वर्क करना है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उधर मौसम विभाग पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकतर जिलों जैसे- पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, उत्तर मध्य के जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और दक्षिण-पश्चिमी बिहार के जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ जगहों पर सीवियर कोल्ड होने की आशंका है।


इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।बिहार के बाकी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड जारी रहने का पूर्वानुमान है। और यहाँ येल्लो अलर्ट जारी कर दिया है। वर्त्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 20 जनवरी तक मौसम में कोई सुधार नहीं होने वाला है।
LokSabha Election 2024: हाजीपुर सीट से कौन लड़ेगा चुनाव!? चाचा भतीजे में गहमा गहमी!