SSA Update January 2024: बिहार शिक्षकों को राज्य परियोजना निदेशक की तरफ से जनवरी माह का वेतन गोपालगंज के अलावा बिहार के 37 जिलों को भेज दिया गया है। यह राशि 2 से 3 दिनों के भीतर शिक्षकों के खाते में डालने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
पत्र के मुताबिक लगभग 11 अरब 94 करोड रुपए की राशि जिलों को भेजी गई है। और जल्द ही शिक्षकों के खाते में हस्तांतरण करने के आदेश भी दिए गए हैं। हालांकि गोपालगंज की राशि के बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है।
जारी पत्र के मुताबिक
उपर्युक्त विषयक अंकित करना है कि समग्र शिक्षा अन्तर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के माह जनवरी, 2024 के वेतन भुगतान हेतु जिलों से प्राप्त वेतन मांग-पत्र के अनुसार एवं जिलों में उपलब्ध राशि को घटाते हुए कुल रू0 11,94,13,17,569/- (ग्यारह अरब चौरानवे करोड़ तेरह लाख सत्रह हजार पांच सौ उन्हत्तर मात्र) की राशि GOB मद से उपलब्ध कराया जा रहा है।
(जिलावार सूची संलग्न) ।अतः उपर्युक्त के संदर्भ में निदेश है कि नवनियुक्त शिक्षकों की समीक्षा करते हूए शीघ्रातिशीघ्र नियमानुकूल वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।
अनियमितता पर इसकी होगी जिम्मेदारी
आगे पत्र में आदेश देते हुए विभाग ने लिखा,”किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE & SSA) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की होगी।”
SSA Update January 2024: देखें पत्र
इसे भी पढ़ें>>>