Education DepartmentEmployee

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 1 फरवरी को मिलेगा बड़ा लाभ! 4फीसदी DA में होगी वृद्धि!

×

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 1 फरवरी को मिलेगा बड़ा लाभ! 4फीसदी DA में होगी वृद्धि!

Share this article
Budget 2024

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को साल 2024 में महंगाई भत्ता वृद्धि का लाभ मिल सकता है। 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में कर्मचारियों को चार फ़ीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकता है।

अगर ऐसा होता है तो 47 लाख कर्मचारी 68 लाख पेंशन भोगियों को इससे बड़ा लाभ होगा। फिलहाल कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलता है। अगर बैठक में चार फ़ीसदी वृद्धि होती है तो कर्मचारियों को 46 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।

Budget 2024: कैसे मिलेगा लाभ

मान लिजिए किसी कर्मचारी की मौजूदा सैलेरी 40,000 रुपये के करीब है। जिसमें उसे फिलहाल 42 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ मिल रहा है। तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर हर महीने 21,000 रुपये मिल रहा है।

लेकिन महंगाई भत्ता के बढ़कर 46 फीसदी होने के बाद लगभग 23,000 रुपये महंगाई भत्ता प्रति महीने मिलेगा। मतलब यह है कि अब हर महीने 42,000 रुपये वेतन मिलेगा। यानी सालाना देखें तो 24,000 रुपये का सालाना लाभ मिलेगा।

जाने सही कैलकुलेशन

  • बेसिक सैलरी (BasicPay) – 40,000 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (DA)- 46%- 18,400 रुपए/महीना
  • मौजूदा महंगाई भत्ते (DA)- 42%- 16,800 रुपए/महीना
  • 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 1,600 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
  • सालाना महंगाई भत्ता- 4 फीसदी बढ़ने पर 19,200 रुपए ज्यादा मिलेंगे
  • कुल सालाना महंगाई भत्ता- 2,30,400 रुपए (46 फीसदी पर) हो जाएगा

इसे भी पढ़े>>>

Bihar Shiksha Vibhag: औचक निरीक्षण में फंसे प्रधानाध्यापक! कार्यक्रम पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *